दाऊचौरा में पेयजल समस्या दूर करने वार्डवासियों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
गुणवत्ताहीन सीसी रोड बनाने वाले ठेकेदार पर कार्यवाही की भी मांग
एक माह में ही जीर्ण-शीर्ण हो गया पालिका द्वारा निर्मित सीसी रोड
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के दाऊचौरा वार्ड में पेयजल की समस्या से परेशान वार्डवासियों ने वार्ड में बोर खनन कराने तथा नगर पालिका द्वारा बनाये गये सीसी रोड का माहभर में जीर्ण शीर्ण होने से संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. नपा एल्डरमेन व कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे एल्डरमेन रतन सिंगी, रामकुमार जांगड़े, सीता बाई, हरन, कमला, मदन, संजय, गणेश, लक्ष्मी, पिंकी, रमेशर, विक्की, राधिका, लीला, आरती सहित वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड क्र.17 सारथी पारा दाऊचौरा की आबादी लगभग 3 हजार है जहां पूर्व में नपा द्वारा करीब 20-25 वर्ष पूर्व हैण्ड पम्प लगाया गया था जिसमें पानी नहीं होने के कारण लोगों को पीने के लिये पानी नहीं मिल पा रहा है. वार्ड के नलों में भी मात्र 5 से 10 मिनट पीने का पानी आता है जिससे वार्ड के निवासियों को भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है. इस वार्ड में पहले पानी टंकी का निर्माण किया गया था और उक्त टंकी से नगर के अंबेडकर वार्ड व तुरकारीपारा वार्ड सहित दाऊचौरा के दोनों वार्ड में पानी का सप्लाई होता है, एक ही टंकी से चार वार्डों में पानी जाने से विगत एक माह से दाऊचौरा वार्ड में पानी की किल्लत बनी हुई है. वार्डवासियों द्वारा वार्ड के सारथी पारा में बोर पम्प एवं हैण्ड पम्प खनन के लिये वार्ड के पार्षद व नगर पालिका अध्यक्ष से भी कई बार मांग किया जा चुका है परन्तु उक्त जनप्रतिनिधियों द्वारा घोर जलसंकट के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे वार्डवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
माहभर में जर्जर हुये सीसी रोड के ठेकेदार पर कार्यवाही की हुई मांग
बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे वार्डवासियों ने नगर पालिका द्वारा कराये गये सीसी रोड निर्माण के माहभर में ही जीर्ण-शीर्ण होने से ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की भी मांग की है. वार्डवासियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा वार्ड क्र.16 देवांगन पारा दाऊचौरा से अमलीडीह मार्ग में लाखों की लागत से एक माह पूर्व सीसी रोड का निर्माण कराया गया है. गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग होने से सीसी रोड माहभर में ही उखडऩे लगा है, रोड में जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. उक्त जर्जर सडक़ की शिकायत वार्डवासियों द्वारा संबंधित वार्ड पार्षद व नगर पालिका अध्यक्ष से की गई थी परन्तु उक्त जनप्रतिनिधियों द्वारा संबंधित ठेकेदार से कमिशन लिये जाने के कारण ध्यान नहीं दिया गया जिससे वार्डवासी काफी परेशान हैं. उक्त सडक़ लाखों रूपये की लागत से बनाया गया है, जब एक माह में सडक़ जर्जर होने लगी है तो आने वाले बारिश में निश्चित रूप से यह सडक़ पूरी तरह से खराब हो जायेगी. इसी तरह शहर के अस्पताल चौक, गंजीपारा, सोनारपारा सहित विभिन्न वार्डों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहीन कार्य को अंजाम दिया गया है. मनराखन देवांगन ने 3 दिवस के भीतर समस्या का निराकरण करने की बात कही है, यदि 3 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वार्डवासी नगर पालिका तथा कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे.