राजनांदगांव
दाऊचौरा में नाली निर्माण का हुआ भूमिपूजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दाऊचौरा वार्ड क्र.16 में होने वाले नाली निर्माण का भूमिपूजन वार्ड पार्षद विनय देवांगन के मुख्य आतिथ्य में किया गया. ज्ञात हो कि वार्डवासियों की सुविधा के लिये डॉ.संजय बंजारे के घर से नाला तक आरसीसी नाली निर्माण किया जाना है जिसका भूमिपूजन विगत दिनों किया गया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद विनय देवांगन, मदन देवांगन, डॉ.संजय बंजारे, त्रिलोकी रामावतार, हीरालाल, रमेश, मनोज, तोरन बर्मन, ईश्वर, नीरज कोसरे सहित वॉर्डवासी उपस्थित थे.