दहेज प्रताड़ना: शिक्षक पति सहित परिजनों के खिलाफ अपराध दर्ज
आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
शिक्षक पर दूसरी शादी व धोखाधड़ी का आरोप
दहेज के लिये नवविवाहिता को किया जाता था प्रताड़ित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. दहेज प्रताड़ना के मामले में ठेलकाडीह पुलिस ने आरोपी शिक्षक पति सहित परिजनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी शिक्षक लोमश कुमार वर्मा पिता रमेशर वर्मा निवासी घोंघेडबरी जो कि शासकीय प्राथमिक शाला बसंतपुर (मोहारा) में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है पर नवविवाहिता से धोखाधड़ी के साथ दूसरे विवाह का भी आरोप है। जानकारी अनुसार धौराभाठा निवासी हेमलता वर्मा जो कि पेशे से शिक्षिका है उनका विवाह महज 6 माह पूर्व आरोपी लोमश कुमार वर्मा पिता रमेशर वर्मा निवासी घोंघेडबरी से हुआ था। विवाहिता ने लिखित शिकायत करते हुये थाने में आरोप लगाया है कि विवाह के बाद उसके पति लोमश का रवैया ठीक नहंी था, वह हमेशा घर से बाहर रहता था और रात में भी हमेशा देर से आता था। विवाह के बाद से वह हेमलता से ठीक से बात तक नहीं करता था, कारण पूछे जाने पर हमेशा बहाने बनाकर पारिवारिक मीटिंग आदि का हवाला देकर कहता था कि मेरी जबरदस्ती शादी कराई गई है, मैं इस घर में नहीं रहता चाहता और मुझे घर और कार का टेंशन रहता है। घर और कार के लिये वह अपनी पत्नी से दहेज की मांग करता था इसके अलावा और कई चीजों की दहेज के रूप में मांग किया। आरोपी ने कई बार विवाहिता से तलाक भी मांगा। मामले में कई बार घर-परिवार के बीच बैठक में समझाईश दी गई लेकिन आरोपी के व्यवहार में कोई फर्क नहीं आया। इन परिस्थितियों के बीच हेमलता अपने मायके धौराभाठा खैरागढ़ चली आयी। इसके बाद हेमलता के परिजनों ने ग्राम स्तर पर घोंघेडबरी में बैठक रखने के लिये प्रस्ताव दिया लेकिन आरोपी लोमश ने अपने परिवार के साथ दूसरे दिन सुबह ही धौराभाठा पहुंचकर वहीं बैठक करवाई और बताया कि वह 4 वर्ष पूर्व से विवाहित है और एक अन्य महिला के साथ संबंध और फोटो व वीडियो के साथ ब्लैकमेलिंग की बात भी सामने रखी। लोमश का पक्ष सुनने के बाद परिजन सकते में आ गये और उसकी धोखाधड़ी व प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित नवविवाहिता हेमलता ने ठेलकाडीह थाने में लोमश व उसके परिजनों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी लोमश कुमार वर्मा पिता रमेशर वर्मा, रमेशर वर्मा पिता गरीबा वर्मा, विष्णु वर्मा पिता गरीबा वर्मा, सुमित्रा वर्मा पति दीपक वर्मा व कामिनी वर्मा पिता रमेशर वर्मा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 82(2) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है और आरोपी शिक्षक पति लोमश कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।