दहेज प्रताडऩा के चलते नवविवाहिता की मौत, आरोपियों को भेजा गया जेल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दहेज प्रताडऩा के चलते नवविवाहिता की मौत होने के बाद आरोपियों को घुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार बीते 29 मई को 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र घुमका से थाने में जानकारी मिली कि श्रीमती यामिनी साहू पति हेमंत साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पटेवा थाना घुमका की मृत्यु जहर सेवन के चलते हो गई है. सीएचसी घुमका के मेमो पर थाना घुमका में अपराध कायम कर मामले की जांच कार्यवाही की गई.
जांच में मृतिका के ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की वजह से मृतिका यामिनी साहू द्वारा जहर सेवन करना पाया गया जिसके बाद मामले की वस्तु स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुये एसपी प्रफुल् ल ठाकुर व ओएसडी पुलिस अंकिता शर्मा के निर्देशन में तथा एएसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में मर्ग जांच तस्दीक पर थाना घुमका में धारा 304 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान आरोपी हेमंत साहू पिता नारद साहू उम्र 26 साल, नारद साहू पिता लिखन साहू उम्र 50 साल तथा कृष्णा साहू पिता नारद साहू उम्र 29 साल तीनों निवासी ग्राम पटेवा थाना घुमका को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.