दवाई लेने मेडिकल जा रहे युवक से सिविल अस्पताल के पास लूट

रास्ता रोक कर पैसा मांगने व मोबाइल छीन कर भागने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
खैरागढ़ में लूट करने वाले आरोपी व एक नाबालिक गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाईल बरामद
पूर्व में भी चोरी के प्रकरण मे गिरफ्तार हो चुके हैं आरोपी
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. खैरागढ़ शासकीय अस्पताल से रात के 1 बजे दवाई लेने मेडिकल जा रहे युवक को रोक कर पैसा मांगने व मोबाइल छीन कर भागने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. प्रार्थी योगेश देशलहरे पिता मांगीलाल देशलहरे उम्र 30 साल निवासी मुढ़ीपार थाना गातापार जंगल द्वारा अपनी पत्नि को डिलवरी के लिए शासकीय अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया गया था. 29 अप्रैल को दरमियानी रात्रि लगभग 1.00 बजे शासकीय अस्पताल खैरागढ़ से दवाई लेने मेडिकल जा रहे थे तभी दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को बीच रास्ते में रोककर पैसे मांगने लगे पैसा नही है बोलने पर हाथ में रखे आईटेल कंपनी के मोबाईल को जबरदस्ती छीनकर भाग गये. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 392, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया. एसपी त्रिलोक बंसल एवं एडिशनल एसपी नेहा पाण्डेय के निर्देश व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में टीआई प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में थाना स्टॉफ की विशेष टीम बनाकर लूट के आरोपी की पता साजी के लिये आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं मुखबीरो से पुछताछ की गई. सीसीटीव्ही कैमरा एवं मुखबीर सूचना से पता चला की एक व्यक्ति एक टच स्क्रिन मोबाईल फोन को बाजार में काफी कम कीमत पर बिक्री के लिये ग्राहक तलाश रहा है. सूचना पर खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया. संदेही मनीष यादव पिता अशोक यादव उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं.6 बरेठपारा खैरागढ़ को हिरासत में लेकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया और आरोपी मनीष यादव अपने साथी नाबालिग बालक के साथ मिलकर मोबाईल फोन छीनना स्वीकार किया. आरोपी एवं अपचारी बालक के कब्जे से लूट के मोबाईल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश में किया गया जहां से ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया. नाबालिग बालक को किशोर न्यायालय के आदेश पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है. कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि. प्रकाश सोनी, आर. शैलेन्द्र पटेल सिंह, शिवलाल वर्मा, मणिशंकर वर्मा, विजय कुर्रे एवं पुलिस जवानों की सराहनीय भूमिका रही है.