थाना दिवस में उमड़ा जनविश्वास, साइबर सुरक्षा व सड़क नियमों पर दिया गया जागरूकता का संदेश

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। पुलिस और आमजन के बीच संवाद मजबूत करने के उद्देश्य से जिला पुलिस केसीजी द्वारा गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। जनवरी माह के तृतीय गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम की थीम साइबर जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा रही। थाना खैरागढ़ में आयोजित थाना दिवस में पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी पत्रकार ग्राम प्रमुख कोटवार एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। थाना परिसर में समस्याओं के त्वरित निराकरण से लोगों में संतोष और विश्वास का माहौल दिखा। पुलिस अधीक्षक ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए साइबर अपराध नए कानून महिला बाल सुरक्षा यातायात नियम और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर जानकारी दी। साइबर ठगी की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन व cybercrime.gov.in पर शिकायत करने की अपील की गई। थाना दिवस के दौरान आवारा मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं अवैध शराब बिक्री नशे में वाहन चलाने साइबर ठगी और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने जैसी समस्याएं सामने आयी जिन पर संबंधित थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिले के अन्य थानों में भी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में थाना दिवस आयोजित कर आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। यह आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय गुरुवार को नियमित रूप से किया।

