त्रिपर सुंदरी के दर पर पहुंची धर्मयात्रा, मातृ शक्ति का किया सम्मान
मंदिर निर्माण के लिये मिला सहयोग
धर्म यात्रा में सांसद भी हुये शामिल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. धर्मयात्रा अपने 46वें पड़ाव में त्रिपर सुंदरी के दरबार पहुंची जहां मातृ शक्ति का सम्मान किया गया. यहां सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जहां सांसद संतोष पांडे ने भी मां त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद लिया. यहाँ मां की प्रतिमा रखने का चलन 38 वर्ष से है, जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्य संजीव दुबे के भाई स्व.जितेंद्र दुबे ने परंपरा को आरंभ किया था. इस वर्ष मां त्रिपुर सुंदरी रूप में विराजमान हुईं. हल्की बारिश के बीच आरंभ हुए पाठ में बड़ी संख्या में मातृ शक्तियां शामिल हुईं. धर्मयात्रा में सतत भागीदारी गायिका विधा सिंह राठौर के हाथों इन सभी मातृ शक्तियों का सम्मान कराया गया.
धर्मयात्रा के 46वें पड़ाव में श्री रुक्खड़ स्वामी मंदिर निर्माण के लिये 2000 रूपये दुर्गा उत्सव समिति द्वारा, 2100 रूपये दुबे परिवार द्वारा व 1000 राजेंद्र सोनी के परिजनों द्वारा प्रदान किया गया जिन्हें ऑनलाइन ट्रस्ट समिति के खाते में भेजा गया. धर्मयात्रा के दौरान अब प्रत्येक पड़ाव में मौजूद जन समुदाय को धर्म संरक्षण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया जा रहा है. धर्मयात्रा प्रमुख भागवत शरण सिंह ने कहा कि सनातन धर्म प्रकृति से जुड़ा है. प्रकृति और संस्कृति दोनों को बचाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा क्योंकि परिवार व समाज की पोषक मातृ शक्तियां ही होती हैं और यदि मातृ शक्तियां प्रकृति के संरक्षण और धर्म संरक्षण की कमान संभालें तो कभी भी धर्म को क्षति नहीं पहुंच सकती क्योंकि धर्म व प्रकृति संरक्षण का यह विचार मातृ शक्तियों के माध्यम से संस्कारों में घुल जाएगा.