तैयारी पूरी, आज से जिले के सभी 51 उपार्जन केंद्रों शुरू होगी धान की खरीदी
68123 किसानों से 40 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित
टोकन तुंहर द्वार एप से या समिति में जाकर ऑनलाइन होगा पंजीयन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला केजीजी में धान खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. धान खरीदी के लिए निर्धारित तिथि अनुसार बुधवार 1 नवंबर से जिले के सभी 51 उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी शुरू हो जाएगी. जिले में इस वर्ष 68123 किसानों से 40 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं. पाठकों को बता दे कि अच्छी बारिश वह जिले में ठीक ठीक सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने के कारण इस बार धान की फसल अच्छी हुई है. उम्मीद है लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीदी हो जाएगी. उपार्जन केन्द्रो से धान की खरीदी को लेकर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने 1 नवम्बर से समितियों किसानों से धान उपार्जन की तैयारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को महती बैठक ली. जिले में इस वर्ष 4899 किसानों के पंजीयन में वृद्धि के साथ 68123 किसान समितियों में धान बेच पायेंगे. बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि किसानों को टोकन और धान बिक्री में कोई असुविधा न इसलिए पूरी जवाबदारी से काम किया जाए. किसानों को टोकन, बारदाना और धान बिक्री में कोई असुविधा न हो यह सुनिश्चित होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जिले के समितियों में धान खरीदी के लिऐ पूरी तैयारी हो, शिकायत न मिले.
शासन के नये नियमों के मुताबिक प्रति एकड़ 20 क्विंटल होगी धान की खरीदी
किसानों से 20 क्वि. प्रति एकड़ धान की खरीदी की जायेगी। कलेक्टर ने सभाकक्ष में उपार्जन स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक ली सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने कहा किसानों को कोई परेशानी, असुविधा ना हो इसका ध्यान रखने हिदायत दी। उपार्जन केंद्रों में किसान भाइयों के लिये छाया-पानी की व्यवस्था करने श्री वर्मा ने विशेष रूप से निर्देश दिया। कलेक्टर ने अधिकारियों से सुगम धान खरीदी के लिए सतर्क रहकर सौपे गये दायित्वों का पालन करने की बात कही ताकि किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो उन्होंने आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के निर्देश दिये।
जिले में 6 नये केंद्रों में होगी धान की खरीदी
कलेक्टर के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि 1 नवम्बर से धान खरीदी करने के लिए अभी तक 35 उपार्जन केन्द्रों का 11हजार क्विंटल का 232 टोकन समिति एवं टोकन एप्प द्वारा जारी किया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 केसीजी जिले में कुल 39 समिति 51 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में 6 नवीन उपार्जन केन्द्र अमलीडीह, काशीटोला, मोहगांव, सुखरी, ठेलकाडीह एवं महरूमकला में खोला गया। जिले के समस्त 51उपार्जन केन्द्रों में नया पुराना बारदाना भेजा जा चूका है। आज दिनांक तक 2090 नया बारदाना भेजा गया है, जिसमे से 1970 गठान नया बारदाना उपार्जन केन्द्रों में प्राप्त हो गया है एव 3172 गठान पुराना बारदाना भेजा गया है, जिसमे से 1363 गठान पुराना बारदाना उपार्जन केन्द्रों में प्राप्त हो गया। सभी धान उपार्जन केन्द्रों का व्यवस्था निरीक्षण किया गया इसके लिए नोडल नियुक्त किया गया है।
इस वर्ष 12 लाख क्विंटल खरीदी का नया लक्ष्य
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ एवं छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा धान एवं मक्का का उपार्जन किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान की खरीदी विगत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में संचालित और नवीन बनाए गए खरीदी केन्द्रों में की जाएगी। जिले में खरीफ सीजन 2023-24 में जिले में अब तक 158529 किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया हैं। पिछले साल 1 लाख 53 हजार किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया था। जिनका रकबा 1लाख 83 हजार 242 हेक्टेयर था। जो बढ़कर इस साल 1 लाख 85 हजार 928 हेक्टेयर हो गया है। जो किसान अभी तक पंजीयन नहीं कराए है वह आज 31अक्टूबर तक करा सकते है। इस साल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 80 लाख मैट्रिक टन है। पिछले साल अनुमानित लक्ष्य 68 लाख मैट्रिक टन था। 5 क्विंटल प्रति एकड़ में वृद्धि के साथ 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदा जायेगा। इस प्रकार जिले में इस वर्ष 12 लाख क्विंटल अधिक धान की खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, सहायक पंजीयक सहकारी समिति रघुराज सिंह, सीसीबी नोडल आलोक शर्मा, जिला प्रबंधक नान नीलिमा ठक्कर, मंडी सचिव पवन मेश्राम, जिला विपणन अधिकारी चंद्रपाल दीवान, डॉ मकसूद, खाद्य निरीक्षक मनीष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।