तेज रफ़्तार बाइक सवार ने सामने से आ रहे नवजात बच्चे सहित दम्पत्ति को मारी ठोकर
दुर्घटना में बच्चे सहित दम्पत्ति घायल
पुलिस अधिकारियों ने घायलों की मदद कर अस्पताल पहुँचाया
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खुडमुड़ी निवासी मुकेश वर्मा, उम्र 42 वर्ष अपनी पत्नी के साथ बाइक में अपने ढाई वर्ष के बच्चे का इलाज कराने खैरागढ़ आये थे अस्पताल जाते स्टेट हाइवे में पंजाब नेशनल बैंक के सामने बाइक से तेज गति से आ रहे कृपाराम साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी जरहा नवागांव ने उनको सामने से टक्कर मार दी जिससे मुकेश वर्मा की पत्नी व बच्चा दूर जा गिरा, जिन्हें थाना प्रभारी अनिल शर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले ने अपने सरकारी वाहन से सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया मुकेश वर्मा की पत्नी को सिर में चोट लगी थी और टक्कर मारने वाले कृपाराम साहू को भी हाथ और पैर में चोट आई है प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है लेकिन स्टेट हाईवे में इन दिनों तेज रफ्तार बाइकर्स के कारण नागरिक लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। नवीन जिला खैरागढ़ में ट्रैफिक सिग्नल नहीं होने यातायात नियमों का पालन सही तरीके से नहीं हो पाने के कारण इस तरह की दुर्घटना है लगातार घट रही है। जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने लगातार मांग हो रही है लेकिन प्रशासन की लगातार कोशिशें के बाद भी शासन स्तर पर इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो पा रही है।