तुलसी जयंती पर कन्या महाविद्यालय में हुआ व्याख्यान का आयोजन

प्राध्यापकों ने तुलसी दास के कृतित्व पर डाला प्रकाश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. तुलसी जयंती के अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्यडॉ.ओपी गुप्ता के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में
सर्वप्रथम संत शिरोमणि तुलसीदास के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर हिंदी विभाग की अ.प्राध्यापक डॉ.मेधाविनी तुरे ने महाकवि तुलसीदास के साहित्यिक अवदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को सारगर्भित जानकारी दी। इस अवसर पर तुलसीकृत रामचरित-मानस पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जहां मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय रानी रश्मि देवी सिंह महाविद्यालय खैरागढ़ के हिंदी विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ.उमेंद चंदेल ने अपनी गरिमामय उपस्थित से विषय पर सारगर्भित किंतु ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। उन्होंने महाकवि तुलसीदास के साहित्यिक योगदान और जीवन दर्शन पर छात्र-उपयोगी विचार प्रस्तुत किए। छात्राओं ने भी मंच से तुलसीदास पर अपने विचार और काव्य की प्रस्तुत दी। छात्रा साक्षी देवांगन ने तुलसीकृत रचना पार्वती मंगल पर जानवर तक जानकारी दी। बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा निहारिका व गीतेश ने तुलसीदास के जीवन वृतांत व उनके जीवन संघर्ष पर विचार रखें। इस अवसर पर तुलसीदास के जीवन, कृतित्व और समाज में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मेधाविनी तुरे ने किया और आभार प्रदर्शन अ.प्राध्यापक दुर्वासा सिन्हा ने किया।