तहसीलदारों ने अंबेडकर चौक में दिया धरना, कहा-“संसाधन नहीं तो काम नहीं”

17 सूत्रीय मांग के साथ अधिकारियों का आंदोलन शुरू
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले प्रदेशभर के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की। “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ खैरागढ़ में भी अधिकारियों ने अवकाश लेकर अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी अधिकारियों ने प्रशासनिक व्यवस्था में लगातार हो रही अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि शासन लंबे समय से उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। संघ की ओर से 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया जिनमें कर्मचारियों की भारी कमी, तकनीकी संसाधनों का अभाव, पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और सेवा संरचना में सुधार जैसी अहम मांगें शामिल हैं। संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी व्यक्तिगत हित के लिए नहीं, बल्कि प्रशासनिक सुधार और बेहतर जनसेवा के उद्देश्य से किया जा रहा है। शासन की नीतियों के विरुद्ध अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को प्रदेशव्यापी और उग्र रूप दिया जाएगा।फिलहाल यह आंदोलन चरणबद्ध रूप में आगे बढ़ेगा। संघ ने शासन से मांग की है कि अधिकारियों की कार्य स्थितियों में शीघ्र सुधार किया जाए ताकि आम जनता को सुचारु और बेहतर सेवाएं मिल सकें।