Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव का हुआ प्रदर्शन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्राम स्तर पर किसानों को विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है इसी के तहत कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम रगरा एवं केसला में ड्रोन के माध्यम से फसल में नैनो यूरिया छिड़काव कर नवीन तकनीक से प्रदर्शन किया गया. ग्राम रगरा के कृषक टिकेश्वर वर्मा के खेत में लगी फसल में यूरिया घोल का छिड़काव करके नवीन तकनीक से किसानो को उपयोग करके दिखाया गया. कार्यक्रम में ड्रोन से उर्वरक छिड़काव किसानों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे. इस बीच किसान भाइयों ने इस नवीन तकनीक उपयोग की सराहना की. अनुविभागीय कृषि अधिकारी खैरागढ़ श्री डहरिया द्वारा बताया गया कि फसल में नैनो यूरिया उपयोग एवं ड्रोन से छिड़काव बहुत उपयोगी है. जिससे कम मात्रा, कम समय, कम लागत में उर्वरक का छिडकाव फसलों में आसानी से किया जा सकता है ड्रोन के माध्यम से महज कुछ ही मिनटों में एक एकड़ खेत में छिडकाव करने के लिए सरल एवं उपयोगी है. ड्रोन से कीटनाशक, तरल उर्वरक, फफूँद नाशक एवं अन्य तरल का छिड़काव करने के लिये उपयोगी है. तरन उर्वरकों का फसलों में छिड़काव करने से किसान अपनी फसलों की उत्पादन एवं पैदावार बढ़ा सकते है. यह ड्रोन का प्रदर्शन जिले के पूरे ग्राम पंचायतों में किया जायेगा तथा इसके उपयोग से किसानो को अवगत कराया जावेगा.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page