डोकराभाठा व अतरिया की छात्राओं को विक्रांत ने सरस्वती योजना के तहत बांटी सायकल

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल डोकराभाठा व बाजार अतरिया में शनिवार को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि डोकराभाठा में कक्षा नवमी के 54 छात्राओं व बाजार अतरिया में 90 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह थे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में खैरागढ़ शहर मण्डल पूर्व अध्यक्ष विकेश गुप्ता, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष हरप्रसाद वर्मा व जनपद पंचायत सदस्य पारखदास कोसरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती की तैलचित्र में माल्यार्पण कर विधिवत शुरुआत किया गया ततपश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है, लगातार क्षेत्रवासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है। स्कूली छात्राओ को साइकिल मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्राओं को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। यही छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की सोच है। इससे बच्चे उत्साहित होंगे व ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी साथ ही नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित भी होंगे। इसी कड़ी में जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने आने-जाने में सुविधा की दृष्टि से साइकिल वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य है, बालिकाएं पढ़ेंगी तो परिवार, समाज और गांव का नाम रोशन होगा।इस दौरान छात्राओं ने साइकिल की घंटी बजाकर अपनी खुशी जाहिर की कार्यक्रम के दौरान पूर्व ग्रामीण मण्डल भाजपा अध्यक्ष रामकुमार जोशी, ग्रामीण मण्डल भाजपा अध्यक्ष केशव चन्देल, राजेन्द्र ताम्रकार,शाला विकास समिति अध्यक्ष उमेश गायकवाड़, कमल शर्मा, विजय गुप्ता केशलाल वर्मा, सतीश जैन, जयप्रकाश जोशी, तुलाराम जांगड़े, आशीष पारख, राजू जोशी, मंशाराम बर्मन, नंदलाल विश्कर्मा, बुधारुराम साहू, नकुलराम बेरवंशी, सुजान निषाद, घसिया छत्रिय, महेश महिलांगे, शुभम पारख, जागेन्द्र मानिकपुरी, नाथूराम बंजारे, मोहन साहू, गजानंद साहू, चन्दू वर्मा, नकुल साहू, जयप्रकाश जोशी, नंदकुमार साहू, सन्तराम जोशी, पूरण वर्मा, जीवन साहू, सहित भाजपाई उपस्थित थे।