Advertisement
राजनांदगांव

डोंगरगढ़ विधायक के नेतृत्व में जिलाधीश से मिला मुढ़ीपार व पांडादाह का प्रतिनिधि मंडल

वनांचल में बसे मुढ़ीपार व पांडादाह क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं पर हुई चर्चा

डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक व राजनीतिक स्थितियों पर हुई चर्चा

माँ करेला भवानी मंदिर को पर्यटन केन्द्र के रूप में स्थापित करने हुई मांग

पांडादाह में शक्कर कारखाना प्रारंभ कराने व क्षेत्र के विकास पर हुआ विमर्श

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (KCG) में समाहित डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) के वनांचल में बसे मुढ़ीपार व पांडादाह क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं को लेकर मंगलवार को डोंगरगढ़ विधायक (Dongargarh MLA) व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल (Bhuneshwar Baghel) की अगुवाई में क्षेत्र का प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश (Dr. Jagdish Sonkar) से मिला.

प्रतिनिधियों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती महोबिया, किसान नेता लीलाधर वर्मा, रिंकू महोबिया, चंद्रेश यदु, विक्की क्षत्री, देवेश वर्मा, कुंभलाल सिन्हा, कमलेश वर्मा, शिवा यादव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व नेतृत्वकर्ता नागरिकों ने जिलाधीश को बताया कि जिले के वनांचल क्षेत्र में बसे मुढ़ीपार व पांडादाह क्षेत्र में असीम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ विकास की अपार संभावनाएं छिपी हुई है. विधायक श्री बघेल ने जिलाधीश से चर्चा के दौरान डोंगरगढ़ क्षेत्र के भौगोलिक एवं राजनीतिक स्थितियों से उन्हें अवगत कराया व लंबी चर्चा के दौरान क्षेत्र के समूचित विकास पर विषयवार चर्चा की.

भवानी मंदिर के सौंदर्यीकरण व पांडादाह में उद्योग प्रारंभ करने हुई मांग

जिलाधीश डॉ.सोनकर से मुलाकात के दौरान विधायक श्री बघेल व कांग्रेस अध्यक्ष श्री साहू ने धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे माँ करेला भवानी मंदिर के व्यापक सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की व इसके विकास के लिये मांग भी रखी वहीं धर्म नगरी पांडादाह में शक्कर कारखाना प्रारंभ करने की मांग भी की गई साथ ही मुढ़ीपार व पांडादाह क्षेत्र में विकास की अन्य संभावनाओं पर जिलाधीश से विस्तृत चर्चा हुई है जिसके बाद जिलाधीश ने क्षेत्र के विकास के लिये आवश्यक प्रशासनिक पहल करने का आश्वासन प्रतिनिधियों को दिया है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page