डॉ.आंबेडकर के अपमान के विरोध में एसटी-एससी संयुक्त मोर्चा संघ ने गृह मंत्री के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रपति के समक्ष रखी गई विभिन्न मांगे
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संसद भवन में मंगलवार 17 दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अपने वक्तव्य में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किये जाने को लेकर नाराज जिले के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संयुक्त मोर्चा संघ ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। तीन सूत्रीय ज्ञापन में संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतराम छेदैया सहित सहसराम, उत्तम कुमार बागड़े, कविता नामदेव, छाया चौरे, कुंजबिहारी नेताम व बहादुर सहित अन्य ने बताया है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस अमर्यादित वक्तव्य ने समाज के हर वर्ग में आक्रोश व रोेष उत्पन्न किया है। बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किया है, ऐसे महामानव को इस प्रकार अपमानित करना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से देशवासियों से माफी मांगनी चाहिये, यदि ऐसा करने में असमर्थ हैं तो मंत्री मंडल से उन्हें बर्खास्त किया जाये तथा बाबा साहब के संबंध में दिये गये आपत्तिजनक वक्तव्य को संसद की कार्यवाही से विलोपित किया जाये।