Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराध

डेढ़ लाख नहीं देने पर लोधी परिवार का ग्रामीणों ने किया हुक्का पानी बंद

Advertisement

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम शिकारीटोला में डेढ़ लाख रूपये की राशि अदा नहीं करने को लेकर एक पीड़ित लोधी परिवार को जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों के द्वारा गांव से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार ग्राम शिकारीटोला निवासी मिलनराम वर्मा के परिवार का लोधी समाज एवं ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार करते हुए हुक्का पानी बंद कर दिया है। मामले की शिकायत लेकर मिलनराम अपनी पत्नी एवं पुत्र मोतीलाल वर्मा के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा जहां पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि उनके बड़े बेटे एवं गाँव के ही हेमंत सेन द्वारा 8 महीने पहले शिकारीटोला निवासी हरदयाल सिन्हा के ट्रेक्टर-ट्राली की चोरी की थी जिसका जुर्म उनके द्वारा कबूल भी किया गया था। बुजुर्ग पिता ने अपने पुत्र को जमानत पर रिहा करवाया था जिसकी पेशी न्यायालय में आज भी चल रही है। आपस में समझौता हुआ कि ट्राली का कागजात लाना फिर जो भी खर्च होगा उसको देने कि बात तय की गई थी परंतु अब ट्राली मालिक हरदयाल सिन्हा ट्राली का कागजात थाने में पेस नहीं कर पा रहा है। इसी बात को लेकर हरदयाल सिन्हा ने ग्रामीणों का सहारा लेकर ट्राली की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये देना कहकर परिवार पर जबरदस्ती दबाव बनाया है। परिवार की आर्थिक स्थति खराब होने के कारण अर्थदण्ड देने से इंकार करने पर ग्रामीणों के द्वारा उसके परिवार का हुक्का-पानी बंद कराकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों की खाप पंचायत की तर्ज पर किये गये इस तुगलकी हरकत से पीड़ित परिवार आज दयनीय स्थति में हैं। वर्तमान में पीड़ित परिवार के लोगों को गाँव के तालाब में नहाने से मना कर दिया गया है, किराना दुकान से बच्चों के लिये बिस्किट तक नहीं मिल पा रहा है। नाई, धोबी एवं अन्य दैनिक जीवन की सुविधा को उक्त परिवार के लिये पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने अपने आवेदन में कहा है कि ऐसी स्थिति में उसके पास अपने परिवार सहित आत्महत्या करने के अलावा अन्य कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने एसपी से मांग की है कि पीड़ित परिवार की समस्या को ध्यान में रखते हुए शीघ्र समस्या का निराकरण किया जाये ताकि परिवार फिर से हंसी-खुशी अपनी जिंदगी दोबारा शुरू कर सके।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page