डिजिटल युग की ओर बढ़ता खैरागढ़ महाविद्यालय : प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय, खैरागढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया प्राचार्य डॉ. ओ.पी. गुप्ता के मार्गदर्शन में सुचारु रूप से संचालित हो रही है। इस वर्ष महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के प्रवेश शुल्क के भुगतान हेतु डिजिटल माध्यम को अपनाया गया है। नगद भुगतान की व्यवस्था को समाप्त कर ऑनलाइन भुगतान को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह सराहनीय कदम उठाया गया है। प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण 5 जून से 15 जून तक चला, जिसमें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। 16 जून को पहली मेरिट सूची जारी की गई, जिसके आधार पर चयनित विद्यार्थी 16 जून से 20 जून तक प्रवेश ले चुके हैं। द्वितीय चरण की प्रक्रिया 21 जून से प्रारंभ हुई, जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक लिए गए। दूसरी मेरिट सूची 1 जुलाई को प्रकाशित की गई, और चयनित विद्यार्थियों को 1 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रवेश लेने का अवसर दिया गया है।
प्रवेश के समय विद्यार्थियों को 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची की छायाप्रति, मूल स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, मूल चरित्र प्रमाण-पत्र, स्थायी जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, एबीसी आईडी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के विद्यार्थियों के लिए पात्रता प्रमाण-पत्र और माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। इसके अतिरिक्त, जिन्होंने वर्ष 2025 से पूर्व 12वीं उत्तीर्ण की है, उन्हें नोटरी से सत्यापित गैप सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश शुल्क का भुगतान केवल डिजिटल माध्यम से किया जाएगा, अतः विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे प्रवेश के समय अपने साथ मोबाइल फोन अवश्य लेकर आएं ताकि भुगतान प्रक्रिया में कोई बाधा न आये महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की सहायता हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जहाँ छात्र-छात्राएँ अपनी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
तृतीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया 8 जुलाई से आरंभ होगी, जिसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय पोर्टल एवं महाविद्यालय द्वारा दी जाएगी।