डाक मत पत्र से मतदान करने सुविधा केंद्र स्थापित

निर्वाचन में तैनात कर्मी 3 नवंबर तक सुविधा केंद्र में कर पाएंगे मतदान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. निर्वाचन कार्य में तैनात शासकीय कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान के लिए व्यवस्था बनाई गई है, जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने आदेश जारी कर विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 73 खैरागढ़ एवं विधानसभा क्षेत्र 74 डोंगरगढ़ (आंशिक) में पंजीकृत ऐसे मतदाता जो जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई एवं अन्य जिला में कार्यरत है, जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में रहेंगे जैसे मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, माईक्रो ऑब्जर्वर एव सुरक्षाकर्मियों के रूप में ड्यूटी में तैनात रहेंगे। ऐसे ड्यूटी में कार्यरत अधिकारी कर्मचारीयो के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने हेतु 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सुविधा केंद्र स्थापित की गई है, इसके अनुसार 31 अक्टूबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खैरागढ़ के केंद्रीय विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में जमा करा सकते है। इसी तरह 1 नवंबर से 3 नवंबर तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय खैरागढ़ के कक्ष क्रमांक 5 में जमा करा सकते है। जारी आदेश में कहा गया है की मतदाता अपने मतपत्र प्राप्त करने के लिए अपने मतदाता पहचान पत्र, चुनाव कार्य में तैनाती का प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएंगे। इसके माध्यम से मतदान कार्य में तैनात मतदाताओं को मतदान करने में सुविधा होगी।