डाईट में जारी बालवाड़ी प्रशिक्षण का ओएसडी ने किया निरीक्षण

प्रशिक्षण के लिये बेहतर व्यवस्था को ओएसडी ने सराहा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ में आयोजित बालवाड़ी प्रशिक्षण का ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर ने निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ.सोनकर डाईट परिसर पहुंचे जहां बालवाड़ी का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं से मुलाकात कर प्रशिक्षण का जायजा लिया और उनसे प्रशिक्षण सहित उनके रहने की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों से भी चर्चा कर बेहतर प्रशिक्षण देने प्रेरित किया. निरीक्षण के दौरान ओएसडी डॉ.सोनकर ने प्रशिक्षण तथा आवासीय व्यवस्थाओं की सराहना की.
जिले के सभी ब्लॉक से प्रशिक्षण लेने पहुंचे प्रशिक्षु
ज्ञात हो कि शासन के द्वारा इस वर्ष से आंगनबाड़ी में अध्ययन करने वाले 5 से 6 वर्ष के छात्रों को विशेष शिक्षा देने बालवाड़ी योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाना है. खैरागढ़ स्थित बीटीआई में बीते 13 जून से 17 जून तक बालवाड़ी का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है जहां राजनांदगांव जिले के सभी ब्लॉक से शिक्षकों का चयन किया गया है. प्रशिक्षण लेने प्रत्येक ब्लॉक से दो सुपरवायजर, एक संकुल समन्वयक तथा एक शिक्षक पहुंचे हैं. अंतिम दिन 17 जून को प्रत्येक ब्लॉक से ब्लॉक परियोजना अधिकारी शामिल होंगे जिन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक तथा परियोजना अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक के शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका प्रशिक्षण देंगे जिसके बाद शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलकर बालवाड़ी के तहत 5-6 वर्ष के छात्रों को शिक्षित करेंगे. इन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने चार मास्टर ट्रेनरों का चयन किया गया है जिसमें दो महिला एवं बाल विकास विभाग तथा दो शिक्षा विभाग से हैं. प्रशिक्षण का नोडल अधिकारी डाईट व्याख्याता केके वर्मा को बनाया गया है. दूसरे ब्लॉक से पहुंचने वाले प्रशिक्षुओं के ठहरने के लिये डाईट परिसर में ही व्यवस्था बनाई गई है जहां उन्हें सभी सुविधाएं बेहतर रूप से प्रदान की जा रही है.