ठेलकाडीह स्कूल से गुरु घासीदास के नाम से छेड़छाड़ करने वाले प्रभारी प्राचार्य को डीईओ ने हटाया
कलेक्टर के आदेश के बाद एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

तीन दिन पहले जिला सतनामी समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंच की थी जिलाधीश से शिकायत
शिकायत के बाद निराकरण के लिए डीईओ ऑफिस में हुई आधिकारिक बैठक
बैठक में शामिल हुआ आरोपी प्रभारी प्राचार्य और शिकायतकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के ठेलकाडीह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से गुरु घासीदास के नाम से छेड़छाड़ करने वाले प्रभारी प्राचार्य को डीईओ ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया हैं। ज्ञात हो कि कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू की अध्यक्षता में मामले को लेकर द्विपक्षीय बैठक हुई जहाँ आरोपी प्रभारी प्राचार्य और शिकायतकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल बैठक में शामिल हुआ। दोनों पक्षों से सवाल जवाब के बाद विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से प्राचार्य के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही विद्यालय की समस्याओं के समाधान को लेकर कुछ अहम निर्णय भी लिये गये है। गौरतलब हैं कि तीन दिन पहले सोमवार को जिला सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा से शिकायत कि थी कि ठेलकाडीह के सरकारी स्कूल से सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास बाबा का नाम षडयंत्र पूर्वक हटाया गया है। इसके साथ ही प्रभारी प्राचार्य पर शिकायतकर्ताओं ने और भी गंभीर आरोप लगाए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा ने मामले की जांच और समाधान के निर्देश दिए थे। खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू व जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी की अगुवाई में बैठक आहूत कर समस्या का निराकरण किया गया हैं।
विद्यालय के नामकरण के लिए शासन को भेजा जाएगा विधिवत प्रस्ताव
बैठक में बताया गया की सन 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी ने ठेलकाडीह विद्यालय का नाम सतनाम पंथ के प्रवर्तक व महान संत गुरु घासीदास के नाम से करने की घोषणा की थी, इस घोषणा के बाद से ही विद्यालय का नाम गुरु घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से प्रचलन में है लेकिन बैठक में पता चला कि बोर्ड परीक्षाओं के दस्तावेजों में अभी भी विद्यालय का नाम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठेलकाडीह ही हैं जिसे लेकर बैठक में निर्णय लिया गया है कि विद्यालय के विधिवत नामकरण के लिए मौजूदा साय सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर को भी पत्राचार कर दस्तावेजों में गुरु घासीदास बाबा का नाम अंकित करने प्रस्ताव भेजा जाएगा। विद्यालय की अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी डीईओ अलग से जांच दल गठित कर जांच करेंगे वहीं आरोपी से गिरे प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार साहू को संस्था से स्थानांतरित करने प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, डीईओ लालजी द्विवेदी, शिकायतकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से जिला सतनामी समाज के संरक्षक भोज बंजारे, अधिवक्ता ज्ञान दास बंजारे, भीमसेन टंडन, समालिया दास खरे, केजनाथ देशलहरा, अनिल जांगड़े, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग शांति तुरे, ठेलकाडीह अंचल के समाजसेवी कमलेश्वर सिंह और प्रभारी प्राचार्य डीके साहू उपस्थित थे।