Advertisement
KCG

ठेलकाडीह महाविद्यालय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में प्रभारी प्राचार्य एके श्रीवास्तव के निर्देशन में 1 दिसंबर को महाविद्यालय के रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ.एलसी सिन्हा, सीएस राठौर, बी. बर्मन एवं रेणुका सिन्हा द्वारा व्याख्यान के माध्यम से एड्स संक्रमण एवं रोकथाम की जानकारी दी गई. HIV वायरस, वायरस की सुप्त अवस्था, संक्रमणशीलता तथा एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (ए आर टी) टेस्ट, नाकों एप्स तथा एड्स से बचाव के उपायों की सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई, साथ ही एड्स से पीड़ित व्यक्ति के साथ भेदभाव न करके समाज में उचित स्थान एवं सम्मान देने की बात कही. कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक डीके साहू के द्वारा किया गया. उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक रेणुका कुंजाम, दुलेश्वर साहू, ओमहरि साहू एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page