Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराध

ठेलकाडीह पुलिस ने पकड़ी साढ़े चार लाख का कबाड़ी सामान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रात के अंधेरे में साढ़े चार लाख रूपये की चोरी का कबाड़ी सामान परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी संतोष सिंह के निर्देशन एवं एएसपी संजय महादेवा तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में रविवार 26 जून को ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि एक 10 चक्का ट्रक क्र.एमएच 40 सीडी 1441 में लोहे टिने का चोरी का माल भरकर खैरागढ़ की ओर से डोंगरगढ़ की ओर जा रहा है.

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर जाकर ग्राम उरईडबरी चौक पहुंचकर नाकेबंदी की जहां ट्रक को रोका गया. संदेह के आधार पर बारिकी से चेक करने पर ट्रक में लोहे-टिने, एंगल, पाईप भरा हुआ मिला जिसके बिल व परिवहन करने के सबंध में ट्रक में इमाम अली पित जब्बार अली उम्र 31 साल व मुस्ताक खान पिता फरीद खान उम्र 25 साल दोनों निवासी वार्ड क्र.01 गुण्डरदेही थाना डोगरगांव से पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद ट्रक से भरे सामान को हिरासत में लेकर धरम कांटा डूमरडीह कला में तौल कराया गया जिसका वजन 25900 किलोग्राम पाया गया.

ट्रक को थाना परिसर में लाकर सामान को खाली कराया गया जिसमें लोहे का दरवाजा, हैंडपम्प का सामान, पाईप, चारपहिया वाहन का डिस्क, सायकल का पाट्र्स, टुकड़ो में लोहे की छड़, लेाहे का सेन्ट्रीग प्लेट, बोर पाईप, बोर मोटर पंप, बोरिग राड, टावर खंम्भा का नट बोल्ट, बिजली खम्भा का तार, सिंलिग फेन सहित अन्य लोहे की सामग्री मिली. जिसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रूपये तथा ट्रक की कीमत 10 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी इमाम अली व मुस्ताक खान के विरूद्ध धारा 379, 34, धारा 41(1+4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page