Advertisement
Uncategorized

ठेलकाडीह पुलिस की बड़ी सफलता: चैन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार सोने के लॉकेट और स्कूटी जब्त

सत्यमेव न्यूज खैरागढ। थाना ठेलकाडीह पुलिस ने बुजुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से छीना गया सोने का तीन पत्ती लॉकेट तथा वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। घटना का विवरण पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धौराभांठा निवासी 70 वर्षीय श्रीमती सुकवारो बाई पति स्व. रामकिशुन वर्मा ने थाना ठेलकाडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को दोपहर करीब 2:40 बजे वे अपने खेत की फसल देखने के लिए जा रही थीं। इसी दौरान चुहरी तालाब के पास पीछे से आई एक सफेद स्कूटी पर सवार युवक ने बातचीत में उलझाकर उनके गले से सोने का तीन पत्ती माला झपट लिया और खपरीखुर्द रोड की ओर फरार हो गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान राजनांदगांव के शिवनगर निवासी रमेश तिवारी के रूप में हुई। बरामदगी और गिरफ्तारी पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से हिरासत में लेकर पूछताछ की जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर की अलमारी से छीना गया सोने का तीन पत्ती माला लगभग 4 ग्राम अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त सफेद एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 08 एएम 3559 जब्त की गई।

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 251/25 धारा 304(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर उसे माननीय न्यायालय राजनांदगांव में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page