ट्रांसफार्मर खराब होने से किसानों की धान की फसल हो रही चौपट
मामला स्टेट हाइवे से लगे ग्राम जोरातराई का
शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा सुधार
सत्यमेव न्यूज़ बाज़ार अतरिया. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी बाजार अतरिया के अंतर्गत आने वाले जोरातराई में पिछले एक महीने से पम्प कनेक्शन का ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने के कारण किसानों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जोरातराई के किसान पुनाराम वर्मा, प्रहलाद वर्मा, सुकलाल वर्मा, बसंत वर्मा सहित किसानों ने बताया कि रौंदा खार के तरफ गन्ना बाड़ी के पास 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो बीते एक माह से खराब हैं यहाँ 20 किसानों की लगभग 40 एकड़ कृषि भूमि हैं और यहां किसान एक ही ट्रांसफार्मर के भरोसे बोरवेल्स से अपने खेतोँ में सिंचाई करते है। दूरी के कारण यहां स्थिति यह है कि वर्तमान में इन किसानों को किसी दूसरे जगह से सिंचाई का पानी मिलना भी मुमकिन नहीं है। जब से ट्रांसफार्मर खराब हुआ है तब से किसानों को धान में सिंचाई के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण और पानी की कमी के चलते उनके खेतों का धान पूरी तरह से चौपट हो गया।
फसल चौपट होने से आयेगी कर्ज अदायगी की समस्या
किसान साहूकार से कर्ज लेकर खेती बाड़ी कर रहे है लेकिन धान की फसल ठीक से नहीं होने पर सभी किसानो को कर्ज अदायगी की समस्या आने लगी है। किसान हितैषी सरकार होने का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी के राज में खराब ट्रांसफार्मर की सूचना एक माह पहले देने के बाद भी किसानो की समस्या का समाधान नहीं हो पाया हैं। किसानों का कहना हैं कि ऐसे में केवल हताशा के किसान के पास कोई विकल्प नहीं है। किसान ये भी बताते है कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना देने के बाद विभाग से कुछ कर्मचारी ट्रांसफार्मर को देखने जरूर आये थे लेकिन अभी तक ट्राँफार्मर में सुधार कार्य नहीं कराया गया है। विभाग को ऐसे मामलो का तो त्वरित निदान करना चाहिए, सूचना के बाद एक माह का समय बीत जाना विभाग के कार्यप्रणाली के ऊपर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् वितरण कम्पनी बाजार अतरिया में पदस्थ जेई
को उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया लेकिन उनका मोबाइल बंद आया।