ट्रक की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. धमधा जाने वाली मुख्य मार्ग पर नगर के धरमपुरा स्थित शनि मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें खैरागढ़ के केराबोरी निवासी 20 वर्षीय ओमप्रकाश की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त के साथ किसी काम से खैरागढ़ आया हुआ था और वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान शनि मंदिर के पास एक अज्ञात तेज रफ़्तार ट्रक ने उसकी मोटर साइकिल को बेरहमी के साथ तेज गति से टक्कर मार दी। इस हादसे में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस लोमहर्षक दुर्घटना में ओमप्रकाश का साथी भी घायल हुआ है जिसे बेहतर उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है। घटना बीते सोमवार 25 नवम्बर की रात तक़रीबन 10 बजे की है। दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेज गया। मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया जिसके बाद गमगीन माहौल में युवक का गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया है। इधर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच-विवेचना में लिया है।