टीम गठित कर लंबित प्रकरणों का किया गया निराकरण
एसपी ने थाना प्रभारियों सहित विवेचकों की प्रशंसा की
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले के विभिन्न थानों में लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण को लेकर एसपी अंकिता शर्मा ने अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जिले में लम्बित प्रकरणों का टीम गठित कर निराकरण करने विशेष अभियान चलाने निर्देशित किया था जिसके परिपालन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अनुभागवार टीम गठित कर लम्बित प्रकरणों का निराकरण किया गया. नवम्बर माह में जिले में 246 चालान न्यायालय पेश किया गया जिसमें खैरागढ़ अनुभाग से 180, गंडई अनुभाग से 66 चालान पेश किया गया. नवम्बर में जिले में 181 चालान तैयार किया गया जिसमें खैरागढ़ अनुभाग में131, गंडई अनुभाग में 50 चालान शामिल है. नवम्बर माह में जिले में 18 मर्ग निराकृत किया गया जिसमें खैरागढ़ अनुभाग में 14 व गंडई अनुभाग में 04 मर्ग शामिल रहे. इसी तरह नवम्बर की कार्यवाही में जिले में 17 लम्बित शिकायतों का निराकरण किया गया जिसमें खैरागढ़ अनुभाग में 15, गंडई अनुभाग में 2 शिकायतें शामिल रहे. वारंटी गिरफ्तार के तहत जिले में 68 वारण्ट तामिल किया गया जिसमें खैरागढ़ अनुभाग में 25, गंडई अनुभाग मं 43 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया. मुस्कान अभियान के तहत 05 गुम बालक-बालिका, महिला-पुरुष को विभिन्न राज्यों से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया.
इसी तरह जिले में चलाये जा रहे हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत सभी थाना व चौकी के क्षेत्रांतर्गत स्कूल, कालेज व ग्रामों में कुल 41 सभायें आयोजित की गई जिसमें स्कूली छात्राओं को गुड टच-बैड टच एवं अन्य महिला जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई. स्वावलंबन आत्मरक्षा अभियान एसपी अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन 120 बालक-बालिका एवं बच् चों को नेशनल स्तर के प्रशिक्षित पुलिस जवान आरक्षक रजनीकांत सागर एवं महिला आरक्षक राधिका साहू द्वारा सेल्फ डिफेंस बाक्ंिसग एवं कराते का प्रशिक्षण एसपी कार्यालय में दिया जा रहा है. चलित थाना के अंतर्गत ग्रामों में चलित थाना लगाकर कुल 50 गांव के सार्वजनिक जगहों पर आम नागरिकों से मेल मिलाप कर समस्या सुनकर समाधान का प्रयास किया गया. कम्युनिटिंग पुलिसिंग जिले के थाना अंतर्गत ग्रामों में जनता व पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने उद्देश्य से कुल 14 ग्रामों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल का आयोजन कर खेल सामाग्री का वितरण किया गया जिससे लोगों में खेल के प्रति लगाव एवं पुलिस के प्रति सहयोग की भावना देखने को मिली. जुआ सट्टा व आबकारी अधिनियम की कार्यवाही के तहत अपराध पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस द्वारा कुल 02 प्रकरण जुआ, 10 प्रकरण सट्टा एवं 71 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तथा अधिक से अधिक कार्यवाही करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया.
जिले के सभी थानों में की गई वारंटियों की गिरफ्तारी
खैरागढ़ अनुभाग में थाना खैरागढ़ ने 88 चालान पेश और 47 चालान तैयार किया तथा 12 वारंटियों की गिरफ़्तारी की गई. इसी तरह थाना ठेलकाडीह ने 27 चालान पेश और 27 चालान तैयार किया तथा 3 वारंटियों की गिरफ़्तारी की, थाना गातापार ने 13 चालान पेश और 16 चालान तैयार किया तथा 2 वारंटियों की गिरफ़्तारी की, थाना छुईखदान ने 52 चालान पेश और 41 चालान तैयार किया तथा 8 वारंटियों की गिरफ़्तारी की, गंडई अनुभाग में थाना गंडई ने 52 चालान पेश और 39 चालान तैयार किया तथा 13 वारंटियों की गिरफ़्तारी की, थाना साल्हेवारा ने 7 चालान पेश और 1 चालान तैयार किया तथा 28 वारंटियों की गिरफ़्तारी की, थाना मोहगांव ने 6 चालान पेश और 10 चालान तैयार किया तथा 2 वारंटियों की गिरफ़्तारी की, थाना बकरकट्टा ने 1 चालान पेश और 0 चालान तैयार किया तथा एक भी वारंटियों की गिरफ़्तारी नहीं की. उक्त अभियान एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन तथा एएसपी नेहा पाण्डेय, एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले व एसडीओपी गंडई प्रशांत खांडे के नेतृत्व में किया गया. एसपी ने इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों व विवेचकों की प्रशंसा की तथा नगद इनाम देने की घोषणा की.