टिकरापारा पुल निर्माण की मांग को लेकर सत्याग्रह करेंगे इलाके के प्रभावित नागरिक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. टिकरापारा में पुल निर्माण की मांग को लेकर इलाके के प्रभावित नागरिक गुरूवार 23 फरवरी को सत्याग्रह आंदोलन करेंगे. ज्ञात हो कि रियासतकाल में बना यह पुल वर्तमान में अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हो चुका है जिसके नवनिर्माण की मांग वार्डवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही है. बीते साल पुल निर्माण को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था जिसे सैकड़ों लोगों का समर्थन मिला था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम ज्ञापन सौंपा जा चुका है जिसके बाद गंडई पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुल निर्माण की घोषणा की थी. कांग्रेस ने दावा किया था कि पुल का प्रस्ताव विधानसभा बजट में शामिल हो चुका है लेकिन अब नया बजट सत्र शुरू होने वाला है इसके बाद भी पुल निर्माण की विभागीय प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.