टंकी बनी मीनार, पानी का इंतज़ार, जल जीवन मिशन में लापरवाही से बाजार अतरिया के हजारों लोग प्यासे

खैरागढ़ ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में अधूरा टंकी निर्माण
लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप, ग्रामीण बोले- विकास कागज़ों में, पानी टैंकरों में
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी बाजार अतरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “हर घर नल, हर घर जल” जैसी महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की जमीनी सच्चाई खैरागढ़ ब्लॉक के बाजार अतरिया ग्राम पंचायत में उजागर हो रही है। ठेकेदारों की मनमानी और विभागीय लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत के हजारों ग्रामीण अब भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। योजनागत रूप से यहां पानी टंकी और पाइपलाइन का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन स्थिति इसके उलट है।
निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और अनियमितता
ग्रामीणों का कहना है कि पानी टंकी निर्माण में भारी अनियमितताएं की गई हैं। जलापूर्ति के लिए जरूरी तीन सबमर्सिबल पंप अब तक नहीं लगाए गए हैं। बिछाई गई पाइपलाइन भी अधूरी पड़ी है और कई स्थानों पर खुदाई कर छोड़ दिए गए गड्ढों में बारिश का पानी व कीचड़ भर गया है।
इन गड्ढों के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है और कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं।
कागज़ों में विकास, ज़मीन पर सूखा
गांव के सैकड़ों घर अब भी नल कनेक्शन से वंचित हैं। पंचायत को पानी टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति करनी पड़ रही है जिससे आर्थिक बोझ बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण स्थल पर लगे बोर्ड में काम की शुरुआत और समाप्ति तिथि तक नहीं लिखी गई है। इससे यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ठेकेदार को किसका संरक्षण मिल रहा है कि कार्रवाई के बिना कार्य यूं ही अधूरा पड़ा है।
ग्रामीणों ने दी चेतावनी- अब नहीं सहेंगे विकास के नाम पर अत्याचार
गांववालों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपेंगे। उनका कहना है कि विकास के नाम पर आप अत्याचार नहीं सहा जाएगा। जनता के पैसे से बनी यह योजना कुछ लोगों की कमाई का जरिया बन गई है।
अपना पक्ष देने से भी बच रहा विभाग
जल जीवन मिशन का काम करने वाली विभागीय संस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) में विभागीय पक्ष रखने वाला भी कोई नहीं है। कार्यालय में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था वहीं दूरभाष पर विभाग के एसडीओ तहसीन खान से उनके दूरभाष क्रमांक 9406069153 में लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया।