जुआरियों का गढ़ बने छुईखदान में फिर जुआ खेलने वाले सात आरोपी हुये गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वाले आरोपियों पर लगातार कार्यवाही जारी है, शहीद नगरी जुआरियों के कारण बदनामी का दंश झेल रही हैं और दूसरी ओर जिला निर्माण व एसपी अंकिता शर्मा के सामाजिक बुराईयों के विरूद्ध उनके एक्शन प्लॉन के कारण लगातार बावन परी के मजनुओं की धर-पकड़ जारी हैं. इसी क्रम में जुआरियों के विरूद्ध मंगलवार 4 अप्रैल को भी जुआ खेल रहे सात आरोपियों पर पुलिस ने फिर कार्यवाही की है. जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना छुईखदान पुलिस टीम ग्राम भाठापारा छुईखदान पहुंची जहां सेवाराम चंदरौल पिता ढेलूराम उम्र 45 साल, चंद्रशेखर साहू पिता बाबूलाल उम्र 28 साल, प्रवीण मारुतकर पिता संतोष मारुतकर उम्र 35 साल, पीयूष मारुतकर पिता छेदी राम 33 साल, बीरबल यदु पिता लक्ष्मण यदु उम्र 25 साल, गोविंद सारथी पिता मोहन सारथी उम्र 38 साल तथा धर्मेन्द्र चंद्राकर पिता सुभाष उम्र 35 साल सभी निवासी भाठापारा छुईखदान अपने निवास भाठापारा स्थित मुक्तिधाम के मंच में ताश पत्ती से रुपये का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें पकड़ा गया. आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 1970 रूपये जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई. उक्त कार्यवाही में प्रआर गणपत नायक, म.प्रआर. शिमला उसारे, आरक्षक दिलीप निषाद, विनोद पोर्ते, सुशील पैंकरा, मुनेंद्र ठाकुर, हेमनाथ योगी व मआर झमित ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही.