
विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन की दी जानकारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को केसीजी जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए विकसित भारत की संकल्पना और विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (जी-राम-जी योजना अधिनियम-2025) पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह योजना भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
प्रभारी मंत्री देवांगन ने मनरेगा को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीणों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए रोजगार और आजीविका के स्थायी अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने रोजगार की गारंटी को 125 दिन तक बढ़ाकर ग्रामीण परिवारों को बड़ी राहत दी है जिससे किसानों, कृषि श्रमिकों और भूमिहीन परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। योजना में महिलाओं और भूमिहीन परिवारों पर विशेष फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक नई मजदूरी दरें तय नहीं होती तब तक महात्मा गांधी मनरेगा की दरों के अनुरूप भुगतान किया जाएगा साथ ही ग्रामीण हाटों के विकास, कौशल उन्नयन तथा आय बढ़ाने वाले कार्यों में सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। लेबर आधारित उद्योगों को भी जी-राम-जी योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने बताया कि राज्य में सिंचाई का रकबा लगातार बढ़ रहा है जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के कई देश भारत की विकास योजनाओं की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं और जी-राम-जी योजना इसका सशक्त उदाहरण है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस योजना का सीधा और व्यापक लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। पत्रकारवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. बिशेषर साहू, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, वरिष्ठ भाजपा नेता घम्मन साहू, टी.के. चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार, जनपद अध्यक्ष डॉ.राजेश्री त्रिपाठी, नपा सभापति व पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन, मंडल अध्यक्ष गोरेलाल वर्मा, शशांक ताम्रकार, नवनीत जैन, डॉ.त्रिपाठी, भावेश कोचर, आनंद पटेल, ललित सोनी, शत्रुघ्न साहू, विनय चोपड़ा, अनिल अग्रवाल, प्रकाश सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।