Advertisement
KCG

गौ सेवा में तत्पर मनोहर गौशाला की विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन ने की सराहना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ. मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ.अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान डॉ.सिंह ने मनोहर गौशाला में होने वाले रिसर्च की सहराना की साथ ही यति यतन लाल सम्मान मिलने पर डॉ. जैन को बधाई दी। डॉ. अखिल ने डॉ. रमन सिंह को मनोहर गौशाला आकर कामधेनु माता के दर्शन करने का निमंत्रण दिया जिसे डॉ.रमन ने सहर्ष स्वीकार किया वहीं डॉ. जैन ने उन्हें गाय एक वरदान की पुस्तक और ऑर्गेनिक गोल्ड खाद भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने भी मनोहर गौशाला में होने वाले सराहनीय कार्य के लिए ट्रस्टी अखिल जैन को अनुशंसा पत्र प्रदान किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ कि रायपुर (छ.ग.) के निवासी अखिल जैन (पदम डाकलिया) के द्वारा खैरागढ़ में गौ सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। हमारी सभ्यता का मूल आधार कृषि परंपरा है और वे उसके मूल अर्थात गौ-माता की पुनर्प्रतिष्ठा दिशा में अनेक दृष्टियों के साथ कार्यरत् हैं। उनके द्वारा गौ-मूत्र का उपयोग कर, फसलों को उन्नत बनाने की रूचि, कीटनाशकों के विकल्प को पूरा करने का राह खोलती है, उनके द्वारा गौ-सेवा के साथ-साथ मनुष्य और संतुलित प्रकृति-चक्र के क्षेत्र में किया गया कार्य अत्यंत सराहनीय तथा अतुलनीय है। मेरी ओर से उनके मिशन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page