Uncategorized

जिले में 1.46 करोड़ रुपये का 845 क्विंटल धान व 10 वाहन जप्त

सत्यमेव न्यूज राजनांदगांव। राज्य में धान खरीदी अंतिम चरण में पहुंचते ही कोचियों और बिचौलियों की गतिविधियां तेज हो जाती हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ अवैध धान परिवहन और खपाने की कोशिशों पर नजर बनाए हुए है। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देश पर जिले के अंतर्राज्यीय सीमावर्ती चेकपोस्टों और नाकों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी की जा रही है। इस सतर्कता का असर तब देखने को मिला जब प्रशासनिक टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्य राज्यों से लाकर जिले में अवैध रूप से खपाए जा रहे धान को जब्त किया। पाटेकोहरा बैरियर सहित विभिन्न चेकपोस्टों पर की गई इस कार्रवाई में कुल 10 वाहनों को पकड़ा गया जिनमें 6 बड़े ट्रक और 4 पिकअप वाहन शामिल हैं। प्रशासनिक टीम ने ग्राम रानीतालाव और पाटेकोहरा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर जांच के दौरान महाराष्ट्र की ओर से आ रहे 6 ट्रकों को रोका। इन ट्रकों में एमएच 14 एचयू 4811, एमएच 15 जीव्ही 4376, एमएच 35 एजे 3499, एमएच 35 एजे 4828, एमएच 40 सीडी 7246 और एमएच 40 सीडी 9204 क्रमांक के वाहन शामिल हैं। जांच में ट्रकों से कुल 2170 कट्टा धान, लगभग 845 क्विंटल, बरामद किया गया। जप्त किए गए धान और वाहनों की कुल अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 46 लाख 90 हजार 800 रुपए आंकी गई है। मामले में यह स्पष्ट हुआ कि संगठित तरीके से बार बार अवैध धान खपाने का प्रयास किया जा रहा था। इसके चलते प्रशासन ने 10 आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकरण में महाराष्ट्र के आमगांव निवासी ओम गुप्ता, नितिन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल तथा डोंगरगढ़ के विष्णु अग्रवाल सहित अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इनमें से एक बिचौलिए को गिरफ्तार भी किया गया है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि धान खरीदी व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कोचियों और बिचौलियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page