जिले में सरपट दौड़ रही स्कूल बसों की आरटीओ और यातायात पुलिस ने की जांच
एसपी के निर्देश पर समर्थ अभियान के तहत की गई जांच कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल के सख्त निर्देश पर आरटीओ और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने नगर के स्कूलों के बसों की गहन जांच पड़ताल की। सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन का पालन करने के सख्त निर्देश के साथ यातायात संबंधी स्कूलों बसों के चालकों और प्रबंधन को जानकारी दी गई। संयुक्त टीम के साथ फतेह सिंह मैदान में शिविर लगाकर चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा गाड़ी का फिटनेस चेक किया गया। पिछले कुछ दिनों से समूचे जिले में न सिर्फ स्कूल बस, बल्कि यात्री और निजी वाहनों के अलावा टैक्सियों की भी विभाग की ओर से जांच कार्रवाई की जा रही है। बसों में चेकिंग के दौरान स्कूल प्रबंधन को नियम-शर्तों का पालन करने की हिदायत दी गई है। यातायात विभाग ने शहरी और देहात क्षेत्रों में संचालित स्कूल बसों की सुरक्षा संबंधी व्यवस्था का जायजा लिया। चेकिंग के दौरान प्राथमिक उपचार से संबंधित फस्ट एड बॉक्स एवं अग्निशमन यंत्र की भी जांच की गई। साफ-सफाई कर उपकरणों को उचित जगह रखने के निर्देश दिये। चालकों को यह भी बताया गया कि विद्यार्थियों की जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी का सावधानीपूर्वक निर्वहन करें। वहीं जिले के विभिन्न स्कूल के प्रबंधकों को चालक और सह-चालक को गणवेश में रहने की भी समझाईश दी गई। बस संचालकों को नियमानुसार समय-समय पर अपडेट करने को भी कहा गया। इसी प्रकार समर्थ अभियान के तहत आगे भी चलानी करवाई स्कूल बसों में सुप्रीम कोर्ट के 16 बिंदुओं की गाइडलाइंस को पालन करने निर्देश दिया गया।