Advertisement
KCG

जिले में पहली बार व्यापम लेगा परीक्षा, टीईटी के परीक्षार्थी होंगे शामिल

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला निर्माण के बाद पहली बार व्यापम द्वारा आयोजित की जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की परीक्षा खैरागढ़ जिला मुख्यालय एवं जिले के छुईखदान ब्लाक मुख्यालय में आयोजित की गई है। परीक्षा दो पाली में होगी जिसमें प्रायमरी के लिए सुबह 9ः30 बजे 12ः15 बजे तक 9 केंद्रों में तथा मिडिल के लिए दोपहर 2ः00 बजे से 4ः45 बजे तक 12 केंद्रों में परीक्षा होगी। डीईओ लाल जी द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक वर्ग के लिये कुल 2430 और माध्यमिक वर्ग के लिये कुल 3164 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र तथा मूल पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता परिचय पत्र जैसे वैध पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। इसके बगैर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा को लेकर शनिवार को डीईओ श्री द्विवेदी ने वीक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छुईखदान रमेन्द्र डडसेना व परीक्षा केंद्र प्रभारी हीरांतक द्विवेदी उपस्थित थे।

खैरागढ़ व छुईखदान के इन केंद्रों में होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा खैरागढ़ व छुईखदान में 12 केंद्र बनाये गये है जिसमें रानी रश्मिदेवी शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़, वेसलियन इंग्लिश मिडियम स्कूल खैरागढ़, डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल खैरागढ़, कन्या शाल खैरागढ़, शासकीय अमलीपारा स्कूल खैरागढ़, डाइट खैरागढ़, विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़, शासकीय पॉलिटेकनिक खैरागढ़, माइलस्टोन पब्लिक स्कूल खैरागढ़, प्रेम कुमार सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़, विरांगना अवंतीबाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान व स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय छुईखदान को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

जिले में व्यापम द्वारा परीक्षा केंद्र की सुविधा दिये जाने से विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है। शैडो विधायक विक्रांत सिंह ने इसके लिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुये कहा है कि बीते दो सालों से व्यापम परीक्षा केंद्र के लिये जिले के विद्यार्थी मांग कर रहे थे लेकिन अब जाकर मांग पूरी हुई हैै। गौरतलब है कि परीक्षा केंद्र की मांग को लेकर शैडो विधायक श्री सिंह ने सीएम साय से चर्चा कर विद्यार्थियों की दिक्कतों से अवगत कराया था और जिले में परीक्षा केंद्र प्रारंभ करने की मांग की थी जिसे अब स्वीकृति मिली है।

कुल 5594 परीक्षार्थी पहली बार अपने जिले में ही टीईटी परीक्षा में बैठेंगे।जिले में व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

लालजी द्विवेदी, डीईओ केसीजी

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page