जिले में नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थों का हुआ नष्टीकरण

कुल 3.97 लाख रुपये की कीमत के मादक पदार्थ नष्ट
जिला पुलिस प्रशासन ने 14 प्रकरणों में की कार्रवाई
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। जिले में नशे के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति ने बुधवार 17 सितम्बर को बड़ी कार्रवाई की। समिति ने न्यायालय की अनुमति लेकर बीबीसी राइस मिल, ग्राम चिखलदाह परिसर में 14 प्रकरणों से जप्त मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण किया।

266 किलो गांजा और 701 नशीली कैप्सूल व टेबलेट नष्ट
कुल 3.97 लाख रुपये की कीमत के मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। कार्रवाई के तहत 266.6 किलो गांजा को भट्ठी में जलाया गया एवं 701 नग नशीली कैप्सूल और टेबलेट को जेसीबी मशीन से दबाकर नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी, समिति सदस्य एवं पंच मौजूद रहे। पूरी प्रक्रिया शासन के निर्देशों और तय मानकों के अनुसार पूरी की गई। इस दौरान विशेष रूप से एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा एवं एडिशनल एसपी नितेश कुमार गौतम सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस का नशे के खिलाफ सख्त संदेश
कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलेगी और अवैध कारोबारियों को सख्त संदेश मिलेगा कि कानून के दायरे से बाहर कोई नहीं है।