

अतरिया उपार्जन केंद्र में हुई सोयाबीन की पहली खरीदी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना अंतर्गत प्राइस सपोर्ट स्कीम PSS के तहत जिले में दलहन एवं तिलहन फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। जिले में नाफेड एजेंसी के माध्यम से अधिसूचित उपार्जन केंद्रों पर यह व्यवस्था लागू की गई है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में अतरिया उपार्जन केंद्र में किसानों से सोयाबीन की खरीदी की शुरुआत की गई। पहले दिन ग्राम जोरातराई निवासी किसान रामकिशुन वर्मा पिता सुखीराम से 2 क्विंटल सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई जिसकी कुल कीमत 10,656 रुपये रही। नाफेड प्रतिनिधि द्वारा किसान की उपज का सैंपल लेकर गुणवत्ता परीक्षण किया गया मानक स्तर का पाए जाने पर नियमानुसार खरीदी की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जमूना कुर्रे, जनपद सदस्य दीक्षा गुप्ता, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, सरपंच विमला वर्मा, समिति प्रबंधक किसोरी लाल चंदेल, देव कुमार सेन सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। जिले में दलहन एवं तिलहन फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए अतरिया मुढ़ीपार एवं गंडई को अधिसूचित उपार्जन केंद्र बनाया गया है। प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल मूंग 8768 रुपये, उड़द 7800 रुपये तथा अरहर 8000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही सोयाबीन के लिए 5 क्विंटल प्रति एकड़ एवं उड़द अरहर और मूंग के लिए 3 क्विंटल प्रति एकड़ की अधिकतम सीमा तय की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का एकीकृत किसान पोर्टल या ई-समृद्धि पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है। पंजीयन के बाद किसान सीधे उपार्जन केंद्र में अपनी उपज विक्रय कर सकते हैं। समर्थन मूल्य की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। कृषि विभाग ने जिले के अधिक से अधिक किसानों से पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग संबंधित समिति अथवा जिला विपणन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।