जिले में अब वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा

कलेक्ट्रेट परिसर से आरोग्य रथ हुआ रवाना
केसीजी जिले की अभिनव पहल से हर द्वार तक पहुंचेगा आरोग्य
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सशक्त बनाने और स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आदि आरोग्य रथ वाहन सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अभिनव पहल की शुरुआत कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सहयोग से की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार और उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने आदि आरोग्य रथ”को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सभापति गण, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि पीएम-जनमन क्षेत्र के वनवासी समुदायों और जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य रूप से सशक्त बनाने की दिशा में यह एक विशेष पहल है। इस सेवा से दूरस्थ और वनांचल क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि आदि आरोग्य रथ के माध्यम से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से रेफर मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श और जांच सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह सेवा शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव, जिला अस्पताल राजनांदगांव तथा अन्य शासकीय अस्पतालों के लिए निर्धारित मार्ग पर नियमित रूप से संचालित होगी जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल सके। यानी संपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल की निरंतरता की अवधारणा को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों के मरीजों को प्रारंभिक देखभाल से लेकर विशेषज्ञ परामर्श तक की सभी सुविधाएं एक ही श्रृंखला में उपलब्ध होंगी। यह पहल जिले में हर द्वार तक आरोग्य के संकल्प को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।