जिले के सुदूर वनांचल में निर्माणाधीन सड़क कार्य का विधायक ने किया भूमिपूजन
रामपुर से बैगासाल्हेवारा व्हाया बरवाहीटोला के बहुप्रतीक्षित सड़क का होगा निर्माण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के सुदूर वनांचल में निर्माणाधीन सड़क कार्य का खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने भूमिपूजन किया। गौरतलब है कि वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम रामपुर से बैगासाल्हेवारा व्हाया बरवाहीटोला के बीच बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण होगा।
जानकारी अनुसार विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को छुईखदान वि.ख.अंतर्गत ग्राम पं. कोसमर्रा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन रामपुर से बैगासाल्हेवारा व्हाया बरवाहीटोला सड़क का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत छुईखदान की अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार ने की। ग्रामीणों ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया। अतिथियों ने ग्रामीणों को सड़क निर्माण के लिए बधाई दी और कहा कि सड़क निर्माण से क्षेत्र के विकास के नए रास्ते खुलेंगे तथा आवागमन में सहूलियत होगी। भूमिपूजन में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक जंघेल, सरपंच दिनेश साहू, उपसरपंच कमलेश मात्रे एवं पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।