दिव्यांग दंपत्ति को नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना से मिली 1 लाख की राशि

दंपत्ति को पैरालीगल वॉलेंटियर का मिला सहयोग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दिव्यांग दंपत्ति को एक लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई है. अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अध्यक्ष चन्द्रकुमार कश्यप तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ व सचिव देवाशीष ठाकुर के मार्गदर्शन में गुरूवार 01 दिसंबर को दिव्यांग दंपत्ति को पैरालीगल वालेंटियर गोलू के सहयोग से यह राशि प्राप्त हुई है. ज्ञात हो कि दिव्यांग महेंद्र वर्मा निवासी ग्राम गर्रापार का विवाह 05 फरवरी 2022 को दिव्यांग उषा वर्मा निवासी ग्राम टेकापार कला से हुआ था लेकिन उनको शासन द्वारा चलाई जा रही योजना नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना की जानकारी नहीं होने से इस योजना का लाभ लेने आवेदन नहीं कर पाये थे जिसकी जानकारी पैरालीगल वालेंटियर गोलूदास को होने पर तुरंत एक्शन लेते हुये आवेदन भरने आवश्यक दस्तावेज तैयार किया गया और विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाया गया वहीं पति-पत्नी का संयुक्त खाता एक्सिस बैंक खैरागढ़ में खुलवाया गया तथा चरित्र प्रमाण पत्र थाने से बनवाया गया.

इसके साथ ही शपथ पत्र और इकरारनामा भी तैयार कराया गया और आवेदन भरकर समाज कल्याण विभाग राजनांदगांव में दिव्यांग दंपति के साथ पहुंचकर उन्हें 50-50 हजार की सहायता राशि दिलाने आवेदन जमा किया गाय. आवेदन पास होने के पश्चात दिव्यांग दंपत्ति के खाते में 29 नवंबर 2022 को 1 एक लाख रूपये जमा हुआ.