जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. 40वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कमाण्डेंट अनन्त नारायण दत्ता के मार्गदर्शन में एवं निरीक्षक सतीश कुमार सिंह बुढ़ानभाट कैम्प कमाण्डर के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत स्वच्छता के विषय पर शासकीय हाई स्कूल देवरचा में निबंध व चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उपरान्त प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आये बच्चों को उत्साहवर्धन स्वरूप पुरस्कार दिया गया। भाग लेने वाले बच्चों को रंग व लेखन सामाग्री भी बाटे गये साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत देवरचा में पौधारोपण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ अभियान के तहत स्वच्छता बनाये रखने के लिए संकल्प लिया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व 14 सितम्बर को छिन्दारी जलाशय के आस-पास के इलाके में साफ-सफाई की गई। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों द्वारा ड्यूटी के अतिरिक्त आस-पास के जनसमुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर किये जा रहे इस अभियान का स्थानीय ग्रामीण ने सराहना की। कार्यक्रम में शैक्षिक समन्वयक सुरजभान ठाकुर, संकुल केन्द्र देवरचा, झिरिया व लावातारा के प्रधान अध्यापक, देवरचा स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला के अध्यापक सहित आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिकाए उपस्थित रहे।