जिला स्तरीय युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की बिखरी छटा
युवा उत्सव में खैरागढ़ ब्लॉक ने मारी बाजी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला स्तरीय युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की नयनाभिराम छटा देखने को मिली। उसे समय जिले भर के प्रतिभावान युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जहां खैरागढ़ ब्लॉक ने प्रथम स्थान अर्जित कर बाजी मारी। जिला मुख्यालय के सिविल लाइन स्थित कन्या उच्च.मा.शाला में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव में लोकगीतों, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी झलक दिखाई दी। एक दिवसीय आयोजन में जिलेभर के विभिन्न जोन और व तहसीलों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और गीत, नृत्य, संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
युवा उत्सव में इन छात्रों ने दर्ज की जीत
युवा उत्सव में अंतिम परिणाम के बाद लोकगीत एकल में केशर मानिकपुरी छुईखदान प्रथम, ईशा बघेल खैरागढ़ दूसरे, एकल नृत्य में हर्ष खैरागढ़ प्रथम, समूह गीत में समया एवं टीम खैरागढ़ प्रथम, संदीप एवं टीम छुईखदान दूसरे, सामूहिक नृत्य में परमानंद एवं साथी खैरागढ़ प्रथम, रामखिलावन एवं साथी छुईखदान दूसरे, कविता में खैरागढ़ के समीर प्रथम, तात्कालिक भाषण में खैरागढ़ की तामेश्वरी साहू प्रथम, कहानी लेखन में खैरागढ़ की मनीषा साहू पहले और छुईखदान की हिनेश पटेल दूसरे, चित्रकला में खैरागढ़ के भोजराम पहले, छुईखदान के कुलेश्वर झारिया दूसरे, रॉकबैंड में खैरागढ़ के राघव एवं साथी विज्ञान मेला में खैरागढ़ विकासखंड प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन और समापन स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। समापन अवसर पर जिपं सभापति विप्लव साहू मौजूद रहे। साहू ने विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने की शुभकामनाएं देते लगातार प्रयास और अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा को मंच पर खुले मन से उतारने की बात कही। युवा उत्सव के सफल आयोजन में जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल, नीलू सिंह सहित आयोजन समिति का सराहनीय योगदान रहा।