जिला स्तरीय महिला खेलकूद स्पर्धा का खैरागढ़ में हुआ आयोजन
विधायक ने विजयी महिला प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
नपाध्यक्ष गिरजा ने रस्सी खींच में पार्षद मोनिका की टीम को हराया
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ फतेह मैदान में जिपं सभापति घम्मन साहू के आतिथ्य में हुआ। इस दौरान नपाध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, भागवत शरण सिंह, विकेश गुप्ता, पार्षद मोनिका रजक, रूपेन्द्र रजक विनय देवांगन मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते जिपं सभापति घम्मन साहू ने कहा कि महिलाओं की प्रतिभा को निखारने प्रदेश सरकार इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देकर महिलाओं को खेल में आगे लाने प्रयासरत है। जिला स्तरीय खेलकूद में शामिल महिलाओं का मनोबल बढ़ाते साहू ने कहा कि जिलास्तरीय में बेहतर प्रदर्शन कर महिलाएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो कर जिले की मान बढ़ाएगी। समापन कार्यक्रम में विधायक यशोदा वर्मा, जिपं सभापति विप्लव साहू, मनराखन देवांगन, भीखमचंद छाजेड़, आकाशदीप सिंह सहित जिला खेल अधिकारी कन्हैया पटेल, क्रीडा शिक्षिका नीलू सिंह, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। समूची प्रतियोगिता खुशनुमा माहौल में आनंद और उल्लास के साथ संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में 220 प्रतिभागियों ने लिया भाग
जिला स्तरीय महिला खेलकूद स्पर्धा में खैरागढ़ और छुईखदान ब्लाक के 220 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान दो वर्गों 9 से 18 वर्ष और 19 से 35 वर्ग में आयोजित रस्सा खींच, खोखो, कुश्ती, बैडमिंटन, सौ मीटर चार सौ मीटर सहित तवां फेंक स्पर्धा का आयोजन किया गया। समापन समारोह में महिला खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।