जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में खैरागढ़ के चिंगली ने मारी बाजी

छुईखदान द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा गंडई

रसोईयों को प्रोत्साहित करने आयोजित की गई प्रतियोगिता
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में संपन्न हुई जहां जिला स्तर पर सबसे उत्कृष्ट भोजन निर्माण के लिये खैरागढ़ ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला चिंगली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर शासकीय प्राथमिक शाला क्र.01 छुईखदान को चुना गया वहीं तीसरे स्थान पर पूर्व माध्यमिक शाला गंडई व चतुर्थ स्थान पर शासकीय प्राथमिक शाला क्र.01 खैरागढ़ ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी सहित शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में संबंधित विद्यालयों के रसोईयों ने भोजन निर्माण कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। डीईओ श्री द्विवेदी ने बताया कि रसोईयों को प्रोत्साहित करने एवं मीनू के अनुसार भोजन निर्माण के लिये उक्त प्रतियोगिता शासन स्तर पर आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में 10 बच्चों के लिये अनुपात में भोजन का निर्माण किया गया था। विजयी संस्थाओं को नगद राशि सहित प्रशस्ति पर प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में विशेषतौर पर सेजेस जालबांधा में पदस्थ श्रीमती एलिजा मोजेस व सेजेस खैरागढ़ बख्शी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सविता यादव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान गणतंत्र दिवस झांकी में विजयी शिक्षा विभाग की टीम को विशेषतौर पर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारियों सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व रसोईये उपस्थित थे।