जिला स्काउट गाइड संघ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
छोड़ो बूता काम, सबसे पहले मतदान का दिया नारा
मतदाताओं को 7 नवंबर को मतदान के लिए दिया निमंत्रण
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. लोकतंत्र में सहभागी बनने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे आम लोगो को अपने मत के महत्व को बता कर लोकतंत्र में सहभागी बनने की अपील की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमति आभा तिवारी तथा सहायक नोडल अधिकारी एवं भारत स्काउट गाइड जिला संघ खैरागढ़ जिला सचिव श्री केके वर्मा के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड के माध्यम से स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, साथ ही मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम जैसे मतदाता शपथ, पोस्टर, रंगोली, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के प्रथम चरण का मतदान 7 नवंबर को संपन्न होगा जिसके लिए उन्हें सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। कार्यक्रम में जिला संगठन धनुष सिन्हा, जिला कोऑर्डिनेटर दिनेश साहू, विशाल ठाकुर, रूपेश नामदेव, नीलू सिंह, इंदिरा चंद्रवंशी, सुनील गुनी, पुष्पा देवांगन, श्यामकली महोबिया, शकुंतला ठाकुर सहित स्काउट गाइड के छात्र-छात्राये उपस्थित थी।