
दोपहिया में हेलमेट व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अनिवार्य
नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर विभागीय एवं वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को सख़्त प्रवर्तन कार्रवाई तथा गंभीर मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के निर्देश दिए गए। आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु समन्वित प्रयास स्कूल कॉलेजों में यातायात जागरूकता अभियान और युवाओं को सड़क सुरक्षा से जोड़ने पर भी जोर दिया गया। कलेक्टर ने गुड समेरिटन योजना को बढ़ावा देने की बात कहते हुए कहा कि दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, सीएमएचओ आशीष शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।