Advertisement
KCG

उदयपुर में शराब दुकान खोलने ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर आबकारी विभाग के द्वारा प्रदेश में 67 नई शराब दुकान खोलने का ऐलान किया गया है जिसके अंतर्गत नवीन जिला केसीजी में भी नई शराब दुकान खुल रही है। उदयपुर के व्यापारी ने 100 से अधिक लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर खैरागढ़ को सौंपा है जिसमें कहा गया है कि ग्राम उदयपुर व्यापारिक दृष्टिकोण से प्रमुख केंद्र बिंदु है ग्राम उदयपुर के 5 से 7 किलोमीटर के परिधि पर लगभग 15 से 20 गांव के लोग उदयपुर में व्यापार करते हैं जिसे लेकर ग्रामीणों का मानना है कि उदयपुर में देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान खुल जाने से अवैध एवं नकली महुआ शराब का कारोबार पर लगाम लगाया जा सकता है। ग्राम उदयपुर के गली मोहल्लों पर अवैध कारोबारी के द्वारा घूम-घूम कर शराब बेचा जा रहा है जिसे रोकने शासन और प्रशासन दोनों नाकाम साबित हो रहे है वहीं लगभग 50 से अधिक कोचिये अवैध व्यापार में लिप्त है जिनकी गुंडागर्दी भी चरम पर है। गली मोहल्ले में गाली गलौच करना आम बात है जिस पर लगाम लगाने के लिये गांव में एक नियमित स्थान पर शराब दुकान खोले जाने से जो अवैध कारोबारी गली मोहल्ले में घूम कर गांव का माहौल खराब कर रहे हैं उस पर लगाम लगाया जा सकता है साथ ही खपरी दरबार में लगभग 120-130 लोग केमिकल युक्त अवैध नकली महुआ शराब बनाने का कार्य करते हैं जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। प्रतिदिन हजारों लीटर शराब का बिक्री किया जा रहा है। क्षेत्र के लगभग 15-20 ग्रामों में अवैध नकली महुआ शराब का सप्लाई होता है जिसको पीकर शराब प्रेमी बीमार पड़ रहे है। प्रत्येक वर्ष नकली शराब पीकर ग्रामीणों की मौत हो रही है अगर नकली महुआ शराब पर लगाम नहीं लगाया जाता है तो मौत का आंकड़ा बहुत ज्यादा हो सकता है जिसे लेकर ग्रामीण भयभीत हैं। शराब प्रेमियों के लिये शासन द्वारा दुकान खोले जाने से नकली महुआ शराब पर भी लगाम लगाया जा सकता है ऐसा ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है।

पूर्व में भी ग्राम उदयपुर में शराब दुकान खोले जाने पर चर्चा हुई थी जिस पर महिला समूह ने आपत्ति दर्ज करते हुए शराब दुकान खोलने का विरोध किया था साथ ही अवैध एवं नकली महुआ शराब पर भी लगाम लगाने के लिये सड़क पर उतरने की धमकी दी गई थी परंतु महिला समूह के द्वारा दी गई धमकी खोखली साबित हो रही है ग्राम उदयपुर एवं खपरी दरबार में महिला समूह के परिवार के लोग ही नकली महुआ शराब बनाने एवं बेचने के कार्य में लगे हुये है। ग्राम के गली मोहल्ले में घूम घूम कर अवैध कारोबारी शराब बेच रहे गाली गलौज कर रहे हैं गुंडागर्दी कर रहे है जिससे ग्रामवासी परेशान है परंतु महिला समूह के द्वारा अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखाई जा रही है।

खपरी दरबार में 120-130 लोग अवैध महुआ शराब बनाते हैं शराब के कारोबार में महिलाएं भी शामिल हैं अवैध कारोबार को बंद कराने में महिला समूह रुचि नहीं दिख रही है

गुलशन तिवारी
जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस केसीजी

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page