जिला मुख्यालय में अतिक्रमण हटाने बिना पक्षपात की जाये कार्रवाई- टांडिया
नगर पालिका के सभापति ने उठाये अतिक्रमण हटाने हो रही कार्यवाही पर सवाल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ में अतिक्रमण हटाने को लेकर विगत दो दिनों से चल रही नगर पालिका की कार्रवाई को लेकर पालिका में राजस्व विभाग के सभापति ने सवाल उठाए हैं। राजस्व विभाग के सभापति सुमित टांडिया ने कहा हैं कि जिला मुख्यालय में अतिक्रमण हटाने बिना पक्षपात के कार्रवाई होनी चाहिये। ज्ञात हो कि संगीत नगरी खैरागढ़ में अवैध अतिक्रमण और सड़क किनारे के अवैध कब्जों, गुमटियों को लेकर चल रही बुलडोजर कार्रवाई दो दिनों से जारी है। श्री टांडिया ने अतिक्रमण हटाने पालिका के अभियान को लेकर कहा हैं कि पालिका के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को बिना पक्षपात व भेदभाव के अतिक्रमण हटाने निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए। बीते दो दिन में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ गरीबों की ठेले-गुमटियों पर कार्रवाई की गई हैं जो अनुचित हैं जबकि बिना भेदभाव व पक्षपात के सड़क किनारे सभी अतिक्रमण हटाये जाने चाहिये और इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिये कि किसी को अनावश्यक परेशान न हो। साथ ही बड़ी बिल्डिंग, कांपलेक्स के बाहर सड़कों पर बेतरतीब कारें, बड़े वाहनों पर भी कार्रवाई हो। पार्किंग या बेसमेंट की जगह सड़क को पार्किंग की तरह इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जाये। कार्रवाई में बड़ा छोटा न देखते हुये बिना पक्षपात के कार्रवाई की जाये। बता दें कि नगर में दो दिनों से लगातार बुलडोजर कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में देखा जा रहा है कि सड़क किनारे लगे ठेले और गुमटियों को हटाया जा रहा है। मगर उक्त कार्यवाही में नगर पालिका का दोहरा मापदंड देखने को मिल रहा चुनिंदा लोगों की दुकान पीछे करवाया जा रहा हैं वहीं कई जगहों पर अवैध रूप से कब्जा कर बैठे लोगों को छोड़ रहे हैं। अब इसे लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है कि गरीबों को परेशान किया जा रहा है लेकिन जो लोग पहुंच वाले हैं उन पर कार्रवाई नही की जा रही है। श्री टांडिया ने कहा कि नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी किसके इशारे में भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाने की चपेट में आये कुछ गरीब ऐसे भी हैं जिनकी रोजी-रोटी भी खत्म हो गई है, ऐसे में पालिका को व्यवस्थापन की भी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कोई गरीब भूखा ना रहे। नगर के टेंपो स्टैंड चौक, बख्शी स्कूल के पास, मीरा बाई चौक में मार्ट सामने व न्यायालय के सामने मुंह देखी कार्रवाई की गई है, जबकि नगर के हर चौक चौराहे में अतिक्रमण किया गया है जहाँ नियमानुसार ईमानदारी से बिना भेदभावपूर्ण कार्रवाई की आवश्यकता है।