जिला मुख्यालय खैरागढ़ में आज से 2 दिनों तक मनाई जाएगी संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर की जयंती

खैरागढ़ महाबोधि विहार समिति के संयोजन में होगा आयोजन
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह दो दिनों तक विविध कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी. खैरागढ़ महाबोधि विहार समिति के संयोजन में बाबा साहेब की जन्म जयंती मनाने विविध आयोजन होंगे. समिति के संरक्षक मधुकर चोखान्द्रे ने बताया कि भारत रत्न बोधिसत्व डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती समारोह जिला मुख्यालय में दो दिनों तक मनाया जाएगा. प्रथम दिवस 14 अप्रैल 2024 को जयंती मनाने 13 अप्रैल की मध्य रात्रि 12 बजे अंबेडकर चौक में बाबा साहेब की पावन प्रतिमा के समक्ष समाज के युवाओं की उपस्थिति में केक काटकर मंगलदीप प्रज्वलित कर वंदना कर अपार हर्ष व्यक्त किया जाएगा और बाबासाहेब का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. तदोउपरांत सुबह- 9 बजे बाइक एवं कार रैली निकाली जाएगी. खैरागढ़ के दाऊचौरा स्थित बुद्ध विहार से रैली नगर भ्रमण कर अंबेडकर चौक पहुंचेगी जहाँ कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से बाबा साहब को नमन करते हुए रैली का समापन किया जाएगा. संध्या 6 बजे अंबेडकर चौक में बाबासाहेब की पावन प्रतिमा के समक्ष पुनः केक काटकर मंगलदीप प्रज्वलित कर त्रिशरण, पंचशील एवं वंदना कर अपार हर्ष व्यक्त किया जाएगा और बाबासाहेब का जन्म दिवस समाज के सभी सम्मानित बौद्ध उपासक एवं उपासिकाओं की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. द्वितीय दिवस 15 अप्रैल 2024 को पैदल रैली, मंचीय कार्यक्रम एवं सात्विक भोज का आयोजन होगा. दाऊचौरा बुद्ध विहार से शाम 4 बजे रैली नगर भ्रमण कर सर्वप्रथम अंबेडकर चौक पहुंचेगी, तदुपरांत रैली निर्माणाधीन अंबेडकर भवन स्थली सिविल लाइन पहुंचेगी. रैली समापन उपरांत समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में शाम 7 बजे मंचीय कार्यक्रम होगा. यहाँ समाज के प्रतिभावान बच्चे गीत, कविता, भाषण व बाबा साहेब के जीवनवृत्त पर रचनात्मक प्रस्तुति देंगे. मंचीय कार्यक्रम उपरांत समाज के सभी सम्मानितजन एक साथ सात्विक भोज के आयोजन में सम्मिलित होंगे.