Advertisement
KCG

जिला मुख्यालय का होगा कायाकल्प, मरीन ड्राइव, स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम सहित मेट्रो सीटी की तर्ज पर होंगे भावी विकास कार्य

सौ नये कॉम्प्लेक्स, पृथक मटन मार्केट व आर्ट गैलरी भी बनेगी

चौपाटी, न्यू गार्डन, वाचनालय सहित फतेह मैदान का होगा कायाकल्प

एसटीपी प्लांट, सिवरेज सिस्टम दुरूस्तीकरण सहित होंगे बुनियादी निर्माण कार्य

बजट के दौरान कांग्रेस-भाजपा में वाकयुद्ध, सीएमओ ने किया हस्तक्षेप

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पालिका की बैठक में 29 लाख 4 हजार रूपये के लाभ का बजट पेश हुआ. ढाई माह बाद प्रस्तुत बजट के दौरान कांग्रेस-भाजपा के पार्षदों के बीच वाकयुद्ध भी हुआ लेकिन सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद बजट की कार्यवाही पूरी हुई. सत्र 2023-24 के लिये बीते साल की तुलना में 2 करोड़ से अधिक कुल 14 करोड़ 41 लाख का प्रावधान किया गया है. बजट में बताया गया कि प्रशासनिक कसावट के बाद पालिका के आय में पूर्व वर्षों की तुलना अभूतपूर्व वृद्धि हुई है वहीं बजट में जिला निर्माण के बाद इस बार का खासतौर से ध्यान रखा गया है कि संगीत नगरी खैरागढ़ के विकास को किस तरह से संजोया जाये. बजट में जिला मुख्यालय का कायाकल्प करने मरीन ड्राइव, स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम सहित मेट्रो सीटी की तर्ज पर विकास कार्यों को तरजीह दी जायेगी. खासतौर से 100 नये दुकान, पृथक से मटन मार्केट व आर्ट गैलरी के साथ ही चौपाटी, न्यू गार्डन, वाचनालय सहित सडक़, बिजली, पानी व प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

प्रदेश सरकार के साथ सामंजस्य बनाकर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज् जाक खान सहित पार्षदों व एल्डरमेन की टीम ने संगीत नगरी को संजोने विकास का एक बेहतर रोडमैप तैयार किया है. सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना 85 फीसदी राजस्व की वसूली की गई जिसमें अवैध निर्माण कार्यों का नियमितिकरण तथा 2500 प्रधानमंत्री आवास निर्माण के बाद करों के निर्धारण व डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से पालिका की आय में वृद्धि हुई है साथ ही 110 नये दुकानों के राजस्व से पालिका की आय में वृद्धि हुई है. 10 नये दुकानों की नीलामी से 2 करोड़ 18 लाख की अतिरिक्त आय हुई वहीं धरमपुरा-ईतवारी बाजार, कलेक्ट्रेट के सामने, दुर्ग धनेली मार्ग आदि नये व्यवसायिक इलाकों में कॉम्प्लेक्स निर्माण का कार्य भी जारी है.

जानिये संगीत नगरी खैरागढ़ के लिये बजट में क्या है खास

  • संगीत नगरी में 100 नये दुकान, मटन मार्केट, वाचनालय व आर्ट गैलरी का होगा निर्माण कार्य
  • चौपाटी, रीपा सहित समस्त वार्डों में सीसी रोड, नाली, मंच व सामुदायिक भवन का होगा निर्माण
  • नगर में नया गार्डन, फतेह मैदान का रिनोवेशन, दूरस्थ वार्डों में प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त की जायेगी
  • बस स्टैंड, खेल मैदान, ऑडिटोरियम, स्वीमिंग पूल, नदी सफाई के साथ होगा मरीन रोड विथ लाईटिंग वर्क
  • रोड विथ डिवाईडर लाईटिंग के साथ एसटीपी प्लांट, सिवरेज के लिये 100 करोड़ की राशि का प्रावधान

शैलेन्द्र वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद्
जिला निर्माण के बाद संगीत नगरी के विकास के लिये मेट्रो सीटी की तर्ज पर नये निर्माण व विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई है. गढ़बो नवा खैरागढ़ के संकल्प को साकार करने सबके सहयोग से प्रयास किया जा रहा है.

सूरज सिदार, सीएमओ खैरागढ़
पालिका की आय में वृद्धि करने प्रशासनिक कसावट पर विशेष ध्यान दिया गया, नतीजतन पालिका ने लाभ का बजट पेश किया है. भविष्य में भी दूरगामी सोच के साथ संगीत नगरी के विकास के लिये विकास योजना पर कार्य होगा.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page