जिला प्रशासन से नाराज कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के वीसी कार्यक्रम से बनाई दूरी
वनांचल के साल्हेवारा में सीएम ने वीसी से किया ग्रामीण औद्योगिक पार्क का उद्घाटन
कांग्रेसियों के साथ भाजपा के निर्वाचित भी रहे आयोजन से दूर
कांग्रेसी जिला प्रशासन पर लगातार लग रहे हैं उपेक्षा का आरोप
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला प्रशासन से नाराज कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के विडियो कांफ्रेन्स समारोह से दूरी बना ली, इतना ही नहीं हर बार की तरह भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी पूरे आयोजन से दूरी बनाई रखी. ज्ञात हो कि रीपा पार्क के शुभारंभ अवसर पर आमंत्रण कार्ड उसी दिन मिलने से नाराज कांग्रेसियो ने पूरे कार्यक्रम से दूरी बना ली. नाराज कांग्रेसी छुईखदान मे पुतला दहन कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद समय रहते साल्हेवारा नहीं गये जिसके चलते शासन प्रशासन के बीच की दूरी आम जनमानस में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, वहीं कांग्रेस के नेता भी जिला प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शासन की महत्वाकांक्षी रीपा योजना का करोड़ों का काम साल्हेवारा में भाजपा के ठेकेदार को दिया गया था जिससे भी कांग्रेसियों के बीच कानाफूसी व नाराजगी है वहीं जिला प्रशासन ने महज औपचारिकता पूरी करने आनन-फानन में एक दिन पहले शाम को अतिथियों की जानकारी दी और कार्यक्रम को अपने मन-मुताबिक आयोजित करवाया. ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा कि रीपा प्रोजेक्ट को लेकर जिला प्रशासन ने जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों सहित संगठन के नेताओ से किसी प्रकार का राय या सुझाव नही लेकर मनमानी की है, साल्हेवारा और गोपालपुर ग्रापं चयन को लेकर भी जानकारी नही दी गई.
जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया ने कहा कि रीपा पार्क निर्माण को लेकर स्थल चयन से लेकर भूमिपूजन और सारा कार्य संपादित होने तक जनप्रतिनिधियो को प्रशासन ने दूर रखा. एक दिन सीधे लोकार्पण का आमंत्रण कार्ड भेजा जिसके चलते उन्होंने कार्यक्रम मे शामिल होना उचित नही समझा. गौरतलब हैं कि जिला प्रशासन द्वारा रीपा पार्क शुभारंभ को लेकर आमंत्रण पत्र छपवाया गया था जिसमें सीएम, मंत्री, सांसद और संसदीय सचिव के अलावा क्षेत्र के 28 जनप्रतिनिधियों का नाम छपवाया गया था लेकिन इसमे महज दो लोग जनपद सदस्य और सरपंच ही कार्यक्रम मे शामिल हुये जबकि क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिपं सभापतिद्वय घम्मन साहू, विप्लव साहू, जनपद अध्यक्ष छुईखदान नीना ताम्रकार, जनपद अध्यक्ष खैरागढ़ श्रीमती लीला मंडावी, प्रदेश मनरेगा परिषद् के सदस्य पदम कोठारी, जिपं सदस्य प्रियंका ताम्रकार, ममता पाल, निर्मला वर्मा, हर्षिता स्वामी, गंडई मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, खैरागढ़ मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल, छुईखदान जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, खैरागढ़ जनपद उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, छुईखदान जनपद सभापति रिखी राम पटेल, खैरागढ़ जनपद सभापति शैलेन्द्र मिश्रा, समाजसेवी रामकुमार पटेल, रमेश साहू, आकाशदीप सिंह, भीखमचंद छाजेड़ व कोमल साहू कार्यक्रम में अतिथि होने के बाद भी अनुपस्थित रहे, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
जनमानस के लिये बहुपयोगी है रीपा योजना
जिले के वनांचल और प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत साल्हेवारा में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ग्रामीण औद्योगिक पार्क का उद्घाटन किया. मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएम भूपेश बधेल ने इसे भरोसे का सम्मेलन बताते हुए कहा कि यह किसान, मजदूर और युवा वर्ग के भरोसे का सम्मेलन है. विकास के लक्ष्य को सबको मिलकर हासिल करना है. शासन ने सभी वर्गों को लाभ देने का काम किया है. पार्क शुभारंभ के अलावा उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के वेब पोर्टल, सर्वेक्षण एप का शुभारंभ किया. राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त जारी कर अविभाज् य जिले के से लगभग 2 लाख किसानों के खाते में 157.36 करोड़ रूपयों का अंतरण किया. इस दौरान सीएम ने बताया कि शहरी और ग्रामीण भूमिहीन मजदूर श्रमिक को सहायता राशि दी जाएगी. धान खरीदी एकड़ पीछे 20 क्विंटल किया गया वहीं कन्या विवाह योजना में 50 हजार रुपए देने का निर्णय लिया गया है.
आंगनबाड़ी, सफाई कर्मी, कोटवारों का मानदेय बढ़ाने के अलावा नए आत्मानन्द स्कूल और मेडिकल कॉलेज खोले जाने की जानकारी भी दी. साल्हेवारा रीपा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में फेन्सिंग वायर यूनिट, सिलाई मशीन यूनिट, साबुन निर्माण, फिनाइल उत्पादन यूनिट, फर्नीचर निर्माण यूनिट, मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट, आटा मिल, दोना पत्तल यूनिट, चना-मुर्रा यूनिट, आचार-पापड़ और बड़ी निर्माण यूनिट, जैविक कीटनाशक उत्पादन यूनिट आदि का शुभारंभ किया गया. आने वाले समय में ग्रामीण आजीविका और स्वरोजगार से संबंधित इकाइयों का विस्तार किया जाएगा. पार्क से साल्हेवारा क्षेत्र के लगभग 10 गांव नवागांव, नचनिया, सहसपुर, खादी, भाजीडोंगरी, आमगांव, देवपुरा, गोपालपुर, रेंगाखार के महिला समूह सहित क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे. इस दौरान कलेक्टर डॉ.जगदीश कुमार, जनपद सदस्य ललिता धुर्वे, सरपंच सन्तोष नामदेव, उपसरपंच मनोज अग्रवाल, सरपंच प्रतिनिधि अनुज पटेल, पंच अश्वनी चक्रधारी, राय सिंह धु्रव, ईश्वर रजक सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
जिला प्रशासन जब से अस्तित्व में आया है, लगातार कांग्रेसियो की अनदेखी की जा रही है. यह पहला मामला नही है, राज्योत्सव के दौरान भी जिला प्रशासन ने उपेक्षा का कार्य किया था जिससे कांग्रेस सरकार की छवि खराब हो रही है.
कपिनाथ महोबिया, विधायक प्रतिनिधि खैरागढ़